बिहार

bihar

ETV Bharat / city

CAA-NRC को लेकर तेजस्वी की प्रतिरोध यात्रा, सीमांचल से शुरुआत

चुनावी साल में सभी राजनीतिक दलों के नेता आम लोगों से जुड़ने का प्रयास करने में लगे हैं. बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार जहां अपनी जल-जीवन-हरियाली यात्रा के जरिए राज्य के सभी जिलों में लोगों के बीच जा रहे हैं, वहीं अब आरजेडी के नेता तेजस्वी यादव ने भी प्रतिरोध सभाओं के जरिए लोगों से संपर्क साधने की योजना बनाई है.

tejashwi yadav
tejashwi yadav

By

Published : Jan 16, 2020, 8:02 AM IST

Updated : Jan 16, 2020, 8:44 AM IST

पटना:आरजेडी नेता तेजस्वी यादव आज से नए नागरिकता कानून और एनआरसी के मुद्दे को लेकर प्रतिरोध यात्रा पर निकलेंगे. इस दौरान तेजस्वी साइकिल पर सवार होकर पूरे बिहार का भ्रमण करेंगे और नए नागरिकता कानून और एनआरसी के मुद्दे पर केंद्र सरकार के खिलाफ हल्ला बोलेंगे.

सीमांचल क्षेत्र से करेंगे प्रतिरोध यात्रा की शुरुआत
बिहार विधानसभा में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव एनआरसी, एनपीआर और सीएए को लेकर लोगों के बीच पहुंचेंगे. इसकी शुरुआत आज से सीमांचल क्षेत्र से होगी. इस दौरान तेजस्वी बिहार के विभिन्न जिलों में प्रतिरोध सभाएं करेंगे और बताएंगे कि यह कानून किस तरह समाज में खराब माहौल पैदा कर रहा है. बता दें कि इससे पहले भी सीएए के खिलाफ आरजेडी तेजस्वी के नेतृत्व में राजधानी पटना की सड़कों पर उतर चुका है.

तेजस्वी यादव का बयान

'लालू यादव ने दिया है निर्देश'
आरजेडी के प्रधान महासचिव आलोक मेहता ने बताया कि यह निर्देश लालू यादव ने दिया है. उन्होंने कहा कि पहली सभा 16 जनवरी को किशनगंज में होगी, जबकि उसके अगले दिन 17 जनवरी को अररिया में तेजस्वी एक रैली को संबोधित करेंगे. 18 जनवरी को वह कटिहार के नगरपालिका मैदान स्थित राजेंद्र स्टेडियम में प्रतिरोध सभा को संबोधित करेंगे.

यह भी पढ़ें-वैशाली: NRC और CAA के समर्थन में आज गरजेंगे अमित शाह

सीएए के विरोध में विपक्ष

दरअसल, विपक्ष लगातार सीएए, एनआरसी और एनपीआर को लेकर हमलावर है. आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद भी ट्वीटर के जरिए सीएए को लेकर केंद्र सरकार पर निशाना साधते रहते हैं. बता दें कि विपक्ष के महागठबंधन में शामिल रालोसपा, कांग्रेस, विकासशील इंसान पार्टी और हिंदुस्तानी अवाम मोर्चा भी सीएए के विरोध में हैं.

Last Updated : Jan 16, 2020, 8:44 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details