पटना: राजद सुप्रीमो तथा बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री लालू प्रसाद यादव के परिवार में ऑल इज वेल नहीं हैं. हालांकि इस परिवार में खटरपटर की खबरें काफी पहले से आती रही हैं. कई मौकों पर यह सार्वजनिक भी हुआ है. यहां तक कि राजद सुप्रीमो के दोनों तेज प्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) और तेजस्वी यादव ( Tejashwi Yadav) में संबंध उतने मधुर नहीं हैं. गुरुवार को यह एक बार फिर सामने आ गया. मौका था आरजेडी की राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक का.
ये भी पढ़ें: तेजस्वी बोले- देश में कांग्रेस के बिना विपक्ष संभव नहीं, लेकिन राज्यों में ड्राइविंग सीट पर हो क्षेत्रीय दल
गुरुवार को राष्ट्रीय कार्यकारिणी की बैठक में जैसे ही तेजस्वी यादव ने बोलना शुरू किया, तेज प्रताप यादव मंच से उठकर चले गए. तेज प्रताप के इस कदम के बाद एक बार फिर दोनों भाइयों में मन-मुटाव की खबरों को हवा मिल गयी. कई तरह की अटकलें लगायी जाने लगीं. दरअसल, कार्यकारिणी की बैठक को जब तेजस्वी यादव संबोधित कर रहे थे, उस दौरान उनके बड़े भाई तेज प्रताप भी लालू के साथ मंच पर ही बैठे थे. जैसे ही तेजस्वी ने बोलना शुरू किया, तेजप्रताप अचानक अपनी कुर्सी से उठे और कार्यकारिणी की बैठक से बाहर आ गए. तेज प्रताप यादव को मंच से उठता हुए देख लालू प्रसाद भी दंग रह गए.
ये भी पढ़ें: लालू यादव के सक्रिय राजनीति में लौटने के संकेत, बिहार में होगा बड़े बदलाव का कारण?