बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजप्रताप की नजर में RJD की हार के विलेन... 'जगदानंद, सुनील, संजय और शिवानंद' - कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में जेडीयू की जीत

तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने कुशेश्वरस्थान उपचुनाव में आरजेडी (RJD) की हार का ठीकरा प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह पर फोड़ा है. उन्होंने कहा कि शिवानंद तिवारी, सुनील सिंह और संजय यादव जैसे लोग पार्टी को बर्बाद करने पर तुले हैं

तेजप्रताप का बयान
तेजप्रताप का बयान

By

Published : Nov 2, 2021, 3:44 PM IST

Updated : Nov 2, 2021, 9:41 PM IST

पटना:तारापुर और कुशेश्वरस्थान उपचुनाव(Tarapur and Kusheshwarsthan By-elections) की मतगणना के साथ ही आरजेडी (RJD) में फिर से बयानबाजी शुरू हो गई है. विधायक तेजप्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) ने प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, राष्ट्रीय उपाध्यक्ष शिवानंद तिवारी, विधान पार्षद सुनील सिंह और संजय यादव को हार के लिए जिम्मेदार ठहराया है. उन्होंने कहा कि इनके जैसे लोगों के कारण ही दोनों सीटों पर पार्टी की हार हुई है.

ये भी पढ़ें: कुशेश्वरस्थान से जदयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी की जीत

आरजेडी नेता तेजप्रताप यादव ने उपचुनाव को लेकर बड़ा बयान देते हुए कहा कि प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह, विधान पार्षद सुनील सिंह और संजय यादव की वजह से पार्टी की हार हुई है. उन्होंने कहा कि इन्ही लोगों के कारण पार्टी का प्रदर्शन ऐसा रहा है. उन्होंने इन पर आरजेडी को हराने और बर्बाद करने का आरोप लगाया है.

तेजप्रताप यादव का बयान

तेजप्रताप यादव ने कहा कि आज हमारे छोटे भाई तेजस्वी को कितना दर्द हो रहा होगा, मैं जानता हूं. उन्होंने कहा कि आरजेडी हमेशा से कांग्रेस को साथ लेकर चलती रही है, लेकिन इस बार ऐसा नहीं किया गया. जिसका परिणाम हमें भुगतान पड़ा है.

ये भी पढ़ें:तारापुर में धीमी मतगणना पर RJD ने उठाया सवाल, तो चुनाव आयोग ने दी सफाई

आपको बताएं कि कुशेश्वरस्थान सीट से जेडीयू प्रत्याशी अमन भूषण हजारी (Aman Bhushan Hazari) जीत गए हैं. उन्हें 56,856 वोट मिले हैं. वहीं, आरजेडी प्रत्याशी गणेश भारती के पक्ष में 47184 वोट आए हैं. लोजपा ( रामविलास ) प्रत्याशी अंजू देवी को 5623 मिले हैं. जबकि कांग्रेस के अतिरेक कुमार को 5602 वोट मिले हैं. जन अधिकार पार्टी (लोकतांत्रिक) के प्रत्याशी योगी चौपाल को 2211 वोट मिले हैं. समता पार्टी के उम्मीदवार सच्चिदानंद पासवान को 2596 वोट मिले हैं. निर्दलीय उम्मीदवार जीवछ कुमार हजारी को 3200 और राम बहादुर आजाद को 1789 वोट मिले हैं. जबकि 2899 वोट नोटा पर पड़ा है. वहीं, तारापुर में जेडीयू प्रत्याशी राजीव कुमार सिंह ने आरजेडी के अरुण कुमार साह को 3821 मतों से पराजित किया है.

Last Updated : Nov 2, 2021, 9:41 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details