पटना:राज्य के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव ने मकरसंक्रांति के मौके पर अपने दही-चूड़ा का लुत्फ उठाया. इस मौके पर उन्होंने पतंगबाजी भी की और डिप्टी सीएम सुशील मोदी और अपने तमाम विरोधियों को चैलेंज भी किया. उन्होंने कहा कि भगवान श्री कृष्ण ने भी मकर संक्राति के मौके पर ब्रज में पतंग उड़ायी थी.
तेज प्रताप ने मकर संक्रांति पर उड़ाई पतंग, बोले-भगवान श्री कृष्ण ने भी ब्रज में की थी पतंगबाजी - Lord Shri Krishna
तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर पार्टी समर्थकों और विधायकों को दही चूड़ा भोज का न्योता दिया. इस दौरान दूर दराज के इलाको से आये पार्टी समर्थकों ने तेज प्रताप को दही चूड़ा भेंट किया. बदले में तेज ने भी सबको तुलसी का पौधा उपहार दिया और जल्द लालू यादव के घर लौटने का विश्वास जताया.
तेज ने भी सबको तुलसी का पौधा दिया उपहार
पारिवारिक कलह से जूझ रही आरजेडी ने भले ही मकरसंक्रांति के मौके पर दही चूड़ा भोज का आयोजन नहीं किया. लेकिन तेजप्रताप यादव ने अपने आवास पर पार्टी समर्थकों और विधायकों को दही चूड़ा भोज का न्योता दिया. इस दौरान दूर दराज के इलाको से आये पार्टी समर्थकों ने तेज प्रताप को दही चूड़ा भेंट किया. बदले में तेज ने भी सबको तुलसी का पौधा उपहार दिया और जल्द लालू यादव के घर लौटने का विश्वास जताया.
बिहार के लोगों को भी मकरसंक्रांति के मौके पर दी शुभकामनाएं
इस दौरान तेज प्रताप यादव ने विपक्ष पर निशाना साधते हुए सुशील कुमार मोदी पर कटाक्ष किया. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी अगर उनके साथ पतंगबाजी के कंपटीशन में उतरते हैं तो तेज की लटाई का मांझा इतना तेज है कि मोदी के हाथों से पतंग कट कर गिर जाएगी. तेज प्रताप ने कहा की पहले सुमो पतंगबाजी में जीत कर दिखाए फिर विधानसभा चुनाव में सामने आये. आरजेडी नेता ने बिहार के लोगों को भी मकरसंक्रांति के मौके पर शुभकामनाएं दी हुए अपने समर्थको के साथ दही चुड़ा के साथ ही पतंगबाजी का लुत्फ उठाया ।तेज प्रताप ने कहा की उनके