पटना:आरजेडी सुप्रीमोलालू यादव ( Lalu Yadav ) के बड़े बेटे तेज प्रताप यादव ( Tej Pratap Yadav ) ने पटना में पत्रकारों से बात करते हुए चुन-चुनकर विरोधियों पर हमला बोला है. तेज प्रताप ने कहा है कि नवरात्र चल रहा है, जिसने जन्म दिया उसी मां का नाम स्टार प्रचारकों की लिस्ट से गायब कर दिया गया है. जिन्होंने भी ऐसा किया है उसका वध होगा.
तेज प्रताप ने आगे कहा कि स्टार प्रचारकों की लिस्ट में मेरा नाम नहीं है, तो कोई फर्क नहीं पड़ता है, लेकिन मां का नाम होना चाहिए था. राबड़ी देवी बिहार की प्रथम महिला मुख्यमंत्री रहीं हैं. तेज-तेजस्वी की मां है. नवरात्र चल रहा है. कहा जाता है कि मां के चरणों में स्वर्ग होता है.
ये भी पढ़ें- राबड़ी देवी आ गईं पटना.. अब आरजेडी सुप्रीमो का इंतजार, एयरपोर्ट पर कहा- 'अच्छे हैं लालू'
तेज प्रताप ने कहा जो भी ऐसा किया है, उसका वध होगा. मुस्कुराते हुए तेज प्रताप ने कहा कि मैं वध नहीं करूंगा. वध मां दुर्गा करेंगी. नारी शक्ति का अपमान नहीं करना चाहिए. जब उनसे पूछा गया कि ये कौन लोग हैं जो इस तरह की हरकत कर रहे हैं? इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि ये हम नहीं बता सकते हैं, जो भी कर रहे हैं, उनके लिए ठीक नहीं है.
जब उनसे पूछा गया कि क्या आप आरजेडी से अलग हो गए हैं? इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि हम 'छात्र जनशक्ति परिषद' नाम से एक संगठन बनाकर छात्र, युवाओं के लिए काम कर रहे हैं. आगे उन्होंने कहा कि पार्टी के कुछ नेता लफुआ हो गए हैं. उनका कुछ नहीं हो सकता. उन पर हम कुछ नहीं बोल सकते.
ये भी पढ़ें-'चुनाव प्रचार नहीं, परिवार के झगड़े सुलझाने बिहार आ रहे हैं लालू'
तेज प्रताप से जब पूछा गया कि आप पार्टी की बैठक में नहीं जाते हैं? इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि पार्टी की बैठक में मुझे बुलाया ही नहीं जाता है. जब बुलाया जाएगा, तो हम जाएंगे. आरजेडी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद का नाम लिए बिना तेज प्रताप यादव ने कहा कि जब रामचंद्र पूर्वे प्रदेश अध्यक्ष थे, तब वे पार्टी के हर कार्यकर्ता के घर चले जाते थे. सबको बुलाते थे. उनमें वो सारे गुण थे जो एक प्रदेश अध्यक्ष में होना चाहिए. आज भी मेरे लिए पूर्वेजी ही पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष हैं.
एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि विरोधियों का काम है सवाल उठाना. उससे मुझे फर्क नहीं पड़ता है. माता-पिता का आशीर्वाद हमारे साथ है. तेज प्रताप से जब उप चुनाव को लेकर सवाल पूछा गया तो उन्होंने कहा कि इस पर मैं कोई टिप्पणी नहीं करूंगा.
ये भी पढ़ें-तेज प्रताप ने किसी को नहीं छोड़ा... बहन से लेकर भाई तक... चुन-चुनकर सबको कोसा
बिहार में महागठबंधन टूट गया ? इस सवाल के जवाब में तेज प्रताप ने कहा कि इसके लिए चार-पांच लोग ही दोषी हैं. अब पिताजी ( लालू ) को सोचना पड़ेगा. तेजस्वी को मोहरा बना कर खेल खेला जा रहा है. पार्टी के कुछ लोग नहीं चाहते हैं कि तेजस्वी सीएम बने लेकिन हम अर्जुन को मुख्यमंत्री बनाकर रहेंगे.
आगे तेज प्रताप ने कहा कि जब दो भाई एक रहते हैं, तो कुछ लोगों को जलन होती है. हमारा तेजस्वी को फुल सपोर्ट है. लेकिन पार्टी के कुछ नेता चाहते हैं कि हम दोनों अलग हो जाएं. लेकिन ये सब नहीं होने वाला है. नाराजगी को लेकर जब तेज प्रताप से पूछा गया तो उन्होंने कहा कि हम नाराज थोड़े हैं. जहां तक मां की बात है तो हम मां से कभी नाराज नहीं हो सकते. पिताजी ( लालू यादव ) भी आ रहे हैं. हम सब एक हैं, कोई किसी से नाराज नहीं है.