बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेज प्रताप बोले- पहले PM लगवाएं टीका फिर हम लगवाएंगे, नित्यानंद ने कहा- सद्बुद्धि दें भगवान - पीएम मोदी

आरजेडी सुप्रीमो लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने कहा कि जो कोरोना वैक्सीन आई है, उसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगवाएं, उसके बाद हम भी इसे लगवा लेंगे.

Covid-19 vaccine
Covid-19 vaccine

By

Published : Jan 8, 2021, 3:48 PM IST

Updated : Jan 8, 2021, 3:56 PM IST

पटना: कोरोना वैक्सीन पर सियासत जारी है. यूपी के पूर्व मुख्यमंत्री अखिलेश यादव के बाद लालू के बड़े लाल तेज प्रताप ने भी कोरोना वैक्सीन पर सवाल उठाया है. पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी विधायक ने कहा कि पीएम मोदी अगर वैक्सीन लेंगे तो वे भी टीका लगवाएंगे.

इधर, आरजेडी विधायक तेज प्रताप यादव के बयान पर केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय ने भी हमला बोला है और विपक्ष के तमाम नेताओं पर तंज कसा है. नित्यानंद राय ने कहा कि वैक्सीन पर किसी तरह की सियासत नहीं होनी चाहिए. उन्होंने कहा कि इस पर सवाल उठाने का मतलब है कि विपक्ष देश की जनता की जान से खिलवाड़ कर रही है. उन्होंने कहा कि इस तरह का बयान देने वाले नेताओं को ईश्वर सद्बुद्धि दें.

केंद्रीय मंत्री नित्यानंद राय

तेज प्रताप ने क्या कहा था

दरअसल, पत्रकारों से बात करते हुए आरजेडी सुप्रीमो लालू के बड़े लाल तेज प्रताप यादव ने कहा कि जो कोरोना वैक्सीन आई है, उसे पहले प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी लगवाएं, उसके बाद हम भी इसे लगवा लेंगे.

आरजेडी विधायक तेज प्रताप

बिहार में जारी है वैक्सीन पर सियासत

कोरोना वैक्सीन को लेकर बिहार के नेताओं में एक दूसरे से बहस जारी है. कांग्रेस नेता अजीत शर्मा ने भी कहा था कि पीएम मोदी पहले टीका लें, जिस तरह अन्य देश के राष्ट्राध्यक्षों ने लिया था. अजीत शर्मा के बाद लालू के लाल ने वैक्सीन पर बयान देकर बिहार की सियासत गरमा दी है.

Last Updated : Jan 8, 2021, 3:56 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details