पटना: आठ पुलिसवालों के हत्यारे विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद सियासत भी तेज हो गई है. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला किया है.
तेजप्रताप ने CM शिवराज पर बोला हमला, विकास दुबे के MP में घुसने पर उठाए सवाल - शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे
आठ पुलिसवालों के हत्यारे विकास दुबे की गिरफ्तारी के बाद सियासत भी तेज हो गई है. बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री और लालू यादव के बड़े बेटे तेजप्रताप यादव ने मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान पर तीखा हमला किया है.
tejpratap yadav
विकास दुबे मामले पर तेजप्रताप ने किया ट्वीट
तेजप्रताप ने अपने ट्वीट में लिखा- 'क्या खूब विकास किए हो सर! एक विकास जिसे आपकी पुलिस बार्डर पर नहीं पकड़ पाई. फिर वही विकास उज्जैन मंदिर में जाकर सरेंडर करता है और फिर सरकारी विकास के संरक्षण में चीख कर कहता है कि मैं विकास दुबे हूं कानपुर वाला. विकास की आड़ में जनता को मूर्ख बनाने के लिए आपको बधाई. तेजप्रताप ने ये ट्वीट मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान के ट्वीट के जवाब में दिया.
बता दें कि उत्तर प्रदेश के कानपुर के बिकरू में हुए शूटआउट के मुख्य आरोपी विकास दुबे को छ्ह दिन बाद गुरुवार को उज्जैन से गिरफ्तार किया गया. वह महाकाल मंदिर में दर्शन के लिए पहुंचा था. उससे पुलिस सेंटर में पूछताछ हुई. उसके बाद उसे कोर्ट में पेश किया गया.
Last Updated : Jul 9, 2020, 6:33 PM IST