पटना: बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन संघ ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि शिक्षकों के सर्टिफिकेट सत्यापन के आंकड़ों को सार्वजनिक (Teachers union demand data of Verifiy teachers certificates In Bihar) किया जाए. बताया जाए कितने शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच हुई है. कितने की लंबित है. संघ के अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि हमारे यहां ज्यादातर शिक्षकों का सर्टिफिकेट कई प्रमाणपत्र दूसरे राज्यों से है. ऐसे में डाटा जारी नहीं होने से नवनियोजित शिक्षकों में दुविधा है.
पढ़ें- बड़ी खबर: BTet, CTet प्रमाण पत्र के आधार पर ही प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र
40 हजार का हो चुका है नियोजनः सौरभ ने बताया कि सूबे में छठे दौर के शिक्षक नियोजन में चार चरणों की काउंसलिंग प्रक्रिया में लगभग 43 हजार शिक्षकों को नियुक्त किया जा चुका है. शिक्षा विभाग अब ऐसे शिक्षकों को वेतन देने की कवायद में जुट गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को लेटर के माध्यम से सूचित किया है कि छठे दौर में नियुक्त वैसे शिक्षक जिनका सभी प्रमाणपत्रों का सत्यापन पूर्ण हो चुका है. उनका वेतन भुगतान किया जाए.