बिहार

bihar

ETV Bharat / city

शिक्षक संघ की शिक्षा विभाग से मांग.. सत्यापित सर्टिफिकेट का डाटा जारी करे सरकार - शिक्षक संघ की शिक्षा विभाग से मांग

बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन संघ ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि वो ऐसे शिक्षकों का डाटा जारी करें जिनके सर्टिफिकेटों का सत्यापन किया जा चुका है. पढ़ें पूरी खबर..

Teachers union
Teachers union

By

Published : Apr 25, 2022, 10:59 PM IST

पटना: बिहार प्रारंभिक शिक्षक नियोजन संघ ने शिक्षा विभाग से मांग की है कि शिक्षकों के सर्टिफिकेट सत्यापन के आंकड़ों को सार्वजनिक (Teachers union demand data of Verifiy teachers certificates In Bihar) किया जाए. बताया जाए कितने शिक्षकों के सर्टिफिकेट की जांच हुई है. कितने की लंबित है. संघ के अध्यक्ष सौरभ कुमार ने बताया कि हमारे यहां ज्यादातर शिक्षकों का सर्टिफिकेट कई प्रमाणपत्र दूसरे राज्यों से है. ऐसे में डाटा जारी नहीं होने से नवनियोजित शिक्षकों में दुविधा है.

पढ़ें- बड़ी खबर: BTet, CTet प्रमाण पत्र के आधार पर ही प्राथमिक शिक्षकों को मिलेगा नियुक्ति पत्र

40 हजार का हो चुका है नियोजनः सौरभ ने बताया कि सूबे में छठे दौर के शिक्षक नियोजन में चार चरणों की काउंसलिंग प्रक्रिया में लगभग 43 हजार शिक्षकों को नियुक्त किया जा चुका है. शिक्षा विभाग अब ऐसे शिक्षकों को वेतन देने की कवायद में जुट गया है. प्राथमिक शिक्षा निदेशक रवि प्रकाश ने सभी जिला शिक्षा पदाधिकारी को लेटर के माध्यम से सूचित किया है कि छठे दौर में नियुक्त वैसे शिक्षक जिनका सभी प्रमाणपत्रों का सत्यापन पूर्ण हो चुका है. उनका वेतन भुगतान किया जाए.

30 सितम्बर तक ही होना था सत्यापनः 2019-20 में नियुक्त शिक्षकों का वेतन जल्द ही मिलने की उम्मीद है. शिक्षा विभाग ने सभी तरह के प्रमाण पत्रों की जांच की अंतिम तारीख 30 सितंबर तय कर रखी है. विभाग के सूत्रों के अनुसार के जिन शिक्षकों के सभी प्रमाणपत्र बिहार के बाहर का है, उनका सत्यापन लगभग पूर्ण हो गया और उनके वेतन की कारवाई जल्द शुरू हो जाएगी, लेकिन जिन नवनियुक्त शिक्षकों का प्रमाणपत्र दूसरे राज्य के हैं, उनको अभी और इंतजार करना होगा.

बोले शिक्षक नेताः सौरभ ने कहा कि इस बार के नियोजन प्रक्रिया में चार चरण होने के कारण ज्यादातर शिक्षकों का नियोजन अपने घर से दूर हुआ है. ऐसे में उनका बिना वेतन का गुजारा मुश्किल हो रहा है. डॉक्यूमेंट जांच का दूसरा विकल्प तलाश करते हुए शिक्षा विभाग सभी नवनियुक्त शिक्षकों का वेतन अविलंब जारी करने की पहल करने की मांग की है.

ये भी पढ़ें:बिहार 90 हजार शिक्षक बहाली मामला: दस्तावेजों की पुष्टि के लिए नहीं मिल रही मेरिट लिस्ट, कोर्ट को बताएगी सरकार

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details