पटना:जातिगत जनगणना और जनसंख्या नियंत्रण के मुद्दे पर बिहार में बीजेपी ( BJP ) और जेडीयू ( JDU ) के बीच विवाद गहराता जा रहा है. जेडीयू जहां जातिगत जनगणना को लेकर बीजेपी पर दबाव बना रही है. वहीं जनसंख्या नियंत्रण को लेकर बीजेपी और जेडीयू के बीच का विवाद भी खुलकर सामने आ गया है.
इन दोनों मुद्दे पर बीजेपी (BJP) और जेडीयू (JDU) के बीच शह और मात का खेल भी चल रहा है. जेडीयू जहां जातिगत जनगणना ( Cast Census ) के मुद्दे पर हमलावर है, वहीं बीजेपी जनसंख्या नियंत्रण कानून ( Population Control Law ) के मुद्दे पर जेडीयू को घेरने में जुटी है.
ये भी पढ़ें- JDU ने कर दिया खुलासा, बताया BJP जातीय जनगणना से क्यों डर रही है?
इसी बीच मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ( CM Nitish Kumar ) ने दोनों उप मुख्यमंत्रियों के सामने साफ-साफ कहा कि कोई कानून बनाए या फिर कुछ भी बोले, लेकिन जब तक घर की महिलाएं शिक्षित नहीं होंगी, तब तक जनसंख्या पर नियंत्रण नहीं पाया जा सकता है.
'अगर कोई राज्य जनसंख्या नियंत्रण कानून बना रहा है, वो उनका अपना अधिकार है. बिहार में हमलोगों ने सर्वे कराया कि जहां पत्नी पढ़ी-लिखी होती है, वहां जनसंख्या नियंत्रित रहती है. हमारा जनसंख्या रेशियो 4 से भी ज्यादा था, अब हम 3 से भी कम हो गए.' - नीतीश कुमार मुख्यमंत्री, बिहार