पटना: एनपीआर को लेकर देश में बहस जारी है. राजनीतिक दल समर्थन और विरोध में आंदोलन चला रहे हैं. बिहार से एनपीआर में जातिगत जनगणना के कॉलम को जोड़ने की मांग उठ रही है. उपमुख्यमंत्री सुशील मोदी ने भी इस मांग का समर्थन किया है.
इस मुद्दे पर लालू यादव के साथ खड़े हुए सुशील मोदी - lalu prasad yadav
पूरे मामले में डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि एनपीआर में जातिगत जनगणना का कॉलम जोड़ने के हम भी हिमायती हैं. विधानसभा से संशोधित प्रस्ताव भी पारित किया गया है.
'एनपीआर में जातिगत जनगणना के कॉलम जोड़े केंद्र'
पूरे मामले में डिप्टी सीएम सुशील मोदी ने कहा कि एनपीआर में जातिगत जनगणना का कॉलम जोड़ने के हम भी हिमायती हैं. विधानसभा से संशोधित प्रस्ताव भी पारित किया गया है. उन्होंने केंद्र सरकार से मांग करते हुए कह कि वह एनपीआर में जातिगत जनगणना के कॉलम को जोड़ने पर गंभीरतापूर्वक विचार करे.
लालू यादव की मांग का सुशील मोदी ने किया समर्थन
बता दें कि बिहार में जातिगत जनसंख्या जनगणना को लेकर लंबे समय से सियासत होती रही है. नेशनल पापुलेशन रजिस्टर में जातिगत जनसंख्या के कॉलम को जोड़ने की मांग आरजेडी अध्यक्ष लालू प्रसाद यादव ने भी की थी. उनकी इस मांग को अब सुशील मोदी ने भी समर्थन किया है.