पटना:बिहार में महागठबंधन वाली नई सरकार को बने 10 दिन भी नहीं हुए हैं, लेकिन सरकार का नाता विवादों से जुड़ गया है. कानून मंत्री, शिक्षा मंत्री के बाद अब नीतीश सरकार में वन और पर्यावरण मंत्री तेजप्रताप यादव विवादों से घिर गए (Bihar Minister Tej Pratap Yadav In Controversy) हैं. तेजप्रताप यादव बिहार प्रदूषण कंट्रोल बोर्ड की मीटिंग में उनके जीजा शैलेश भी मौजूद (Misa Bharrti Husband In Tej Pratap Meeting) थे. बता दें कि शैलेश, लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) की बेटी मीसा भारती के पति हैं. सरकार मीटिंग में तेज प्रताप यादव के जीजा की मौजूदगी को लेकर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने तंज कसा है.
ये भी पढ़ें: कृषि मंत्री सुधाकर सिंह ईटीवी भारत से बोले.. सभी आरोप बेबुनियाद.. पाक साफ हूं मैं
अब विवादों में मंत्री तेज प्रताप, सुशील मोदी ने घेरा : बिना किसी सरकारी पद के शैलेश कुमार के बैठक में मौजूद रहने पर बीजेपी नेता सुशील कुमार मोदी ने नीतीश सरकार पर हमला बोला ((Sushil Modi slams Nitish Kumar Govt) है. सुशील मोदी ने लिखा- "क्या नीतीश जी ने अनुमति दे दिया है कि अब सरकारी बैठकों में बहनोई शामिल ही नही होंगे बल्कि संचालन भी करेंगे.''
तेज प्रताप की बैठक में जीजा क्यों?:इससे पहले बीजेपी नेता निखिल आनंद ने अपने ट्वीट कर लालू परिवार पर तंज कसा. उन्होंने लिखा, ''बिहार के वन एवं पर्यावरण मंत्री श्री तेज प्रताप यादव को कोई हल्के में ना ले. हमारे भाई शैलेश जी भी साथ बैठे हैं. मेरा दावा है कि राजद के सभी मंत्रियों से शैलेश जी ज्यादा समझदार- ज्ञानी-टैलेंटेड जरूर हैं. शैलेश भाई का आशीर्वाद रहा तो तेज प्रताप सबसे बेस्ट मिनिस्टर साबित होंगे.''
क्या था पूरा मामला:बताया जाता है कि 18 अगस्त को तेज प्रताप ने बिहार प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के अधिकारियों के साथ एक बैठक की. इस बैठक की तस्वीर तेजी से वायरल हो रही है. बैठक के दौरान तेजप्रताप यादव के बगल में उनकी बहन मीसा भारती के पति शैलेश कुमार भी नजर आए. विपक्ष का आरोप है कि इससे पहले की विभागीय बैठक में भी शैलेश कुमार शामिल हुए थे. अब बैठक की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल होने के बाद बहस छिड़ गई है. बता दें कि 18 अगस्त को डिप्टी सीएम तेजस्वी यादव के करीबी संजय यादव भी स्वास्थ्य विभाग की आधिकारिक बैठक में नजर आए, जबकि उनके पास कोई सरकारी पद नहीं है.