बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सुशील मोदी ने रामानंद यादव के खिलाफ किया मानहानि का केस, जानिये क्या है मामला - रामानंद यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा

बिहार में महागठबंधन की सरकार (Mahagathbandhan government in Bihar) बनने के बाद से भाजपा, राजद और जदयू पर हमलावर है. इसी क्रम में सुशील मोदी ने खनन मंत्री रामानंद यादव पर कई गंभीर आराेप लगाये थे. जिसके बाद रामानंद यादव ने पलटवार करते हुए सुशील मोदी पर कई आरोप लगाए. इसी के विराेध में सुशील मोदी ने गुरुवार काे रामानंद यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराया है.

सुशील मोदी
सुशील मोदी

By

Published : Sep 15, 2022, 6:45 PM IST

Updated : Sep 15, 2022, 7:36 PM IST

पटना: भाजपा नेता और राज्यसभा सांसद सुशील मोदी (Rajya Sabha MP Sushil Modi) महागठबंधन सरकार पर लगातार आराेप लगा रहे हैं. सुशील मोदी ने महागठबंधन सरकार में खनन मंत्री रामानंद यादव पर निशाना साधते हुए कई आरोप लगाए थे. इस पर रामानंद यादव ने पलटवार करते हुए सुशील माेदी पर गंभीर आराेप लगाये थे. जिसके बाद गुरुवार काे सुशील माेदी ने पटना के CJM कोर्ट में रामानंद यादव के खिलाफ मानहानि का मुकदमा दायर कराया है.

इसे भी पढ़ेंःखनन मंत्री के आरोपों पर बोले सुशील मोदी.. मानहानि का मुकदमा करूंगा

मुकदमे के बारे में क्या कहा सुशील मोदी, देखिये वीडियो में.

भाजपा सांसद सुशील मोदी ( BJP Leader Sushil Modi) ने खान एवं भूतत्व विभाग के मंत्री रामानंद यादव ( Ramanand Yadav On Sushil Modi) पर कई आपराधिक मामले दर्ज होने की बात कही थी. आरोप लगाया था कि रामानंद यादव दबंग छवि के हैं. फिर भी नीतीश कुमार ने उन्हें मंत्री बनाया है. रामानंद यादव ने सुशील मोदी के आरोपों का जवाब दिया था. प्रेस कॉन्फ्रेंस कर दावा किया था कि जिस केस को लेकर हथियार रखने का सुशील मोदी ने हम पर आरोप लगाया है, उसमें जहानाबाद कोर्ट ने हमें बरी कर दिया है.

सुशील मोदी पर लगाए जमीन हड़पने का आरोप: भाजपा नेता सुशील मोदी पर हमला बोलते हुए रामनंद यादव ने कहा कि वो जब उप मुख्यमंत्री बने तो उन्होंने लोदीपुर में क्रिस्चन का जमीन हड़पने का काम किया और इनके लोगों ने खेतान मार्केट बनाया. उन्होंने कहा कि सुशील मोदी अपने भाई महावीर मोदी के द्वारा अपना दो नंबर की कमाई का उपयोग करते है. उसपर जांच कर वे लोग कार्रवाई करेंगे.

इसे भी पढ़ेंःमंत्री रामानंद यादव का बड़ा खुलासा: लोदीपुर में चर्च की जमीन पर मार्केट बना रहे सुशील मोदी के भाई

रामानंद यादव पर सुशील मोदी ने साधा था निशाना: सुशील मोदी ने खनन मंत्री रामानंद यादव पर चौतरफा हमला बोला है. रामानंद यादव के शैक्षणिक योग्यता पर सुशील मोदी ने सवाल उठाए. उन्होंने कहा कि रामानंद यादव ने बीएससी के बाद सीधे पीएचडी किया है. बीच की डिग्री गायब है. रामानंद यादव बिना एमएससी किए प्रोफेसर बन गये और पीएचडी भी कर लिया.

रामानंद यादव के खिलाफ दर्ज हैं आपराधिक मामले: भाजपा नेता ने कहा कि रामानंद यादव के खिलाफ गंभीर आपराधिक मामले दर्ज हैं. भय दिखाकर रंगदारी जिसमें 10 साल तक की सजा है. अवैध हथियार रखने के आरोप, जिसमें 5 से 10 साल तक की सजा. आर्म्स एक्ट, जिसमें 7 से 10 साल की सजा है. हथियार छिपा कर रखना और चोरी का सामान रखने जैसे गंभीर आरोप रामानंद के खिलाफ दर्ज हैं. नीतीश कुमार को रामानंद यादव को बर्खास्त करना चाहिए.

इसे भी पढ़ेंःलालू का बालू से पुराना संबंध, रामानंद यादव को मंत्रीमंडल से बर्खास्त करें नीतीश कुमार: सुशील मोदी

Last Updated : Sep 15, 2022, 7:36 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details