पटना: धनरूआ के साईं में अधिकांश बहनें इस बार रक्षाबंधन(Raksha Bandhan) में परेशान हैं. परेशानी का आलम यह है कि जिन बहनों के भाई कमाने (Earning Brother) और पढ़ाई के लिए बाहर रहते हैं. उनके पास राखी भेजने में परेशानी हो रही है. क्योंकि साईं उपडाकघर (Sai Sub Post Office) में पिछले कई महीनों से काम-काज ठप्प है. वहीं गांव में कुरियर सेवा भी नहीं है. ऐसे मे बहनें अपने भाइयों के लिए चिंतित (Worried) हैं कि राखी कैसे भेजेगीं.
ये भी पढ़ें-मोतिहारी: रक्षाबंधन के मौके पर पूर्व केंद्रीय मंत्री ने सदर अस्पताल की नर्सों को किया सम्मानित
रक्षाबंधन बहनों के लिए खास त्योहार माना जाता है. और उस दिन बहनों में गजब का उत्साह भी देखा जाता है. लेकिन धनरूआ के साईं में इन दिनों अधिकांश बहने चिंतित हैं. क्योंकि वो अपने भाइयों के लिए राखी कैसे भेजेगीं. जिन बहनों के भाई दूर-दराज रहते हैं, कहीं पढ़ाई के लिए तो, कहीं नौकरी करने के लिए बाहर गए हुए हैं, उन भाइयों के लिए राखी भेजने में बहनें, परेशान और चिंतित हैं.
दरअसल मामला यह है कि साईं स्थित उप डाकघर में पिछले कई महीनों से सभी कामकाज बाधित है, ना लेन-देन हो रहा है, और ना ही जमा-निकासी हो रहा है. और ना ही रजिस्ट्री और स्पीड पोस्ट हो रही है. ऐसे में इस बार बहनें राखी भेजने के लिए परेशान हैं कि आखिर कैसे राखी भेजेगीं.