पटना:राजधानी के अंबेडकर छात्रावास (Ambedkar Hostel Patna) के छात्र बिना नोटिस के हॉस्टल खाली कराने के मामले सहित अन्य कई मुद्दों को लेकर सड़कों पर उतर आए और प्रदर्शन (Students Protest) किया. इसी कड़ी में सैकड़ों की संख्या में अंबेडकर छात्रावास के छात्रों ने एनआईटी (NIT) मोड़ के पास जमकर हंगामाकिया. इस दौरान सड़क को जामकर छात्रों ने घंटों यातायात बाधित कर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) के विरोध में नारे लगाए.
यह भी पढ़ें-तय फीस से ज्यादा परीक्षा शुल्क लिये जाने के खिलाफ छात्रों का प्रदर्शन, कॉलेज पर मनमानी का आरोप
छात्रों ने पटना के महेंद्रू से विधानसभा घेराव मार्च निकालकर अपना विरोध दर्ज कराया. पटना महेंद्रू से निकले सैकड़ों की संख्या में अंबेडकर छात्रावास के छात्रों को पुलिस ने एनआईटी मोड़ के पास रोक दिया. मौके पर मौजूद छात्रों ने पुलिस द्वारा रोके जाने के विरोध में सड़क को जाम कर जमकर अपनी मांगों के समर्थन में हंगामा किया. अंबेडकर छात्रावास के छात्र अमर आजाद ने पटना जिला प्रशासन पर बिना नोटिस के जबरन छात्रावास खाली कराने का आरोप लगाया है.
छात्र अमर आजाद ने जानकारी दी कि पूरे बिहार से दलित आदिवासी छात्र इस विधानसभा मार्च के जरिए अपना रोष प्रकट कर रहे हैं. छात्रों ने इस दौरान एससी एसटी छात्रवृत्ति की मांग के साथ ही परीक्षा के दौरान हॉस्टल खाली कराने को लेकर निशाना भी साधा.