पटना:जिले के बाढ़ स्थित एन एस कॉलेज के छात्र-छात्राओं ने पीजी थर्ड सेमेस्टर के असंतोषजनक परिणाम को लेकर सड़क जाम किया और जमकर हंगामा किया. छात्रों ने मगध यूनिवर्सिटी के कुलपति के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की. सूचना मिलते ही मौके पर पहुंचकर पुलिस ने मामले को शांत कराया.
एनएच-31 को किया जाम
छात्रों ने सड़क पर ट्रक लगाकर एनएच-31 को जाम कर दिया. इससे सड़क पर वाहनों की लंबी कतारें लग गईं. दरअसल पीजी थर्ड सेमेस्टर के कई छात्र-छात्राओं को फेल कर दिया गया है. छात्रों का कहना है कि कॉपी ठीक से जांच नहीं हुई है, जिसके कारण सभी छात्र फेल हो गए. छात्रों ने मार्कशीट में सुधार करने की मांग रखी है.