पटना : रूस-यूक्रेन के बीच तनाव (Ukraine Russia Tension) जारी है. इस बीच बिहार के करीब 1 हजार छात्र यूक्रेन में फंसे (Students from Bihar stranded in Ukraine) हुए हैं. ये सभी छात्र वहां पर स्टडी के लिए गए हुए थे. इन छात्रों के माता-पिता और परिवार वाले काफी चिंतित दिखाई पड़ रहे हैं. यूक्रेन में फंसे छात्र बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से गुहार लगा रहे हैं कि उनकी जान की रक्षा की जाए.
ये भी पढ़ें - यूक्रेन में तनाव : भारत के 18 हजार छात्र फंसे, विमान सेवा बंद
विभिन्न जिलों के छात्र फंसे : यूक्रेन में मेडिकल और इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहे पटना, पूर्णिया, दरभंगा, छपरा, आरा, बक्सर समेत कई जिलों के छात्र संकट में हैं. इसमें से कई छात्र यूक्रेन के ओडेसा नेशनल मेडिकल यूनिवर्सिटी में एमबीबीएस की पढ़ाई कर रहे हैं. ये छात्र वतन वापसी करना चाह रहे हैं. पर इनके सामने परेशानी ये है कि यूक्रेन में एयर टिकट मिलने में काफी दिक्कत हो रही है. इसलिए अब ये गुहार लगा रहे हैं कि उनकी जान की रक्षा एयरलिफ्ट कराकर करें, क्योकि यहां टिकट महंगा हो गया है.
देशभर के करीब 18 हजार छात्र फंसे : इसी बीच गुजरात के एक छात्र अदिति पांडया के पिता अजय पांड्या ने ईटीवी भारत के साथ विशेष बातचीत में बताया कि भारत से गए सभी छात्रों के बारे में ब्रिटिश दूतावास ने जानकारी ली है. उन्होंने कहा कि पूरे देश के करीब 18 हजार छात्र वहां पर हैं. सभी छात्र तनाव में हैं. जानकारी के अनुसार इन छात्रों के अध्ययन केंद्रों से आदेश दिया गया है कि सभी अपने-अपने देश को लौट जाएं. स्थिति काफी खराब है. यूक्रेन से उड़ने वाले सभी फ्लाइटें रद्द कर दी गई हैं.
आपको बता दें कि भारत से यूक्रेन में काफी संख्या में छात्र पढ़ाई के लिए जाते हैं, खासकर एमबीबीएस की डिग्री हासिल करने के लिए. इस साल कुल पांच हजार छात्र गए हुए थे. अब देखना यह है कि भारत सरकार इस मामले में किस तरह से मदद करती है.