पटना:राजधानी के पाटलिपुत्र थाना क्षेत्र के पीएनएम मॉल के पास स्थित एक रेस्टोरेंट से मनीष रंजन नाम के युवक का अपहरण कर लिया गया है. बताया जा रहा है कि युवक बक्सर से इंजीनियरिंग का एग्जाम देने गुरुवार को पटना पहुंचा था.
एग्जाम देने के बाद वह अपने एक साथी के साथ पीएनएम मॉल के पास एक होटल में खाना खाने गया था. उसके बाद उसका कोई पता नहीं चल पाया. जैसे ही मनीष के परिजनों को इसकी जानकारी हुई, वह आनन-फानन में पटना पहुंचे. परिजनों ने पाटलिपुत्र थाने में अपहरण का मामला दर्ज करवाया है.
पटना में छात्र का दिनदहाड़े रेस्टोरेंट से अपहरण पुलिस ने दोस्त को हिरासत में लिया
अपहृत युवक मनीष पैक्स अध्यक्ष मनोज सिंह कुशवाहा का बेटा बताया जा रहा है. घटना के बाद पुलिस ने जब मनीष के दोस्त राघवेंद्र से पूछताछ की तो उसने बताया कि खाना खाने के दौरान कुछ लोग गाड़ी से पहुंचे और मनीष को अपने साथ उठाकर ले गए. फिलहाल मनीष के दोस्त राघवेंद्र को भी पुलिस ने हिरासत में लिया है. उससे कड़ी पूछताछ जारी है.
जल्द गिरफ्त में होंगे अपराधी
पटना एसएसपी उपेंद्र कुमार शर्मा ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है. जल्द ही मनीष को बरामद कर लिया जाएगा और इस अपहरण कांड में में शामिल अपराधियों को जल्द गिरफ्तार कर जेल भेजा जाएगा.