बिहार

bihar

ETV Bharat / city

'चुनाव से पहले बिखर जाएगा NDA, बिहार में बनेगी सेक्युलर दलों की सरकार' - बिहार में विधान सभा चुनाव कब है

विधान पार्षद प्रेमचन्द्र मिश्र ने कहा है कि बिहार में गठबंधन चुनाव से पहले ही बिखर जाएगी. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जिस तरह से बयानबाजी हो रही है, उससे तो यही लगता है कि ज्यादा दिनों तक दोनों दल साथ नहीं रह पाएंगे. चुनाव से पहले ही टूट हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में सेक्युलर दलों की सरकार बनेगी.

प्रेमचन्द्र मिश्र, विधान पार्षद

By

Published : Sep 10, 2019, 1:00 AM IST

पटना: एनआरसी के मुद्दे पर बिहार में एनडीए गठबंधन पर सियासी बयानबाजी जारी है. एक तरफ बीजेपी नेता इसे बिहार में लागू करने की बात कर रहे हैं तो दूसरी तरफ जेडीयू बिहार में इसकी जरूरत नहीं समझता है.

CM नीतीश पर निशाना
नीतीश कुमार के झारखंड दौरे के बाद से बीजेपी के नेता सीएम नीतीश कुमार पर निशाना साधने में लगे हुए हैं. मुख्यमंत्री ने जिस तरह से झारखंड में जाकर रघुवर दास सरकार की नीति की आलोचना की है वह बीजेपी के नेताओं को नागवार गुजर रहा है.

प्रेमचन्द्र मिश्र, विधान पार्षद

BJP ने दी CM को सलाह
इस क्रम में बीजेपी के विधान पार्षद संजय पासवान ने नीतीश कुमार को सलाह देते हुए कहा है कि वह केंद्र में जाकर राजनीति करें और बिहार को बीजेपी के हवाले कर दें. इसके बाद से विपक्ष ने भी तंज कसना शुरू कर दिया है. कांग्रेस के विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा है कि बीजेपी और जेडीयू में सबकुछ ठीक नहीं है. इसलिए ऐसी बातें सामने आ रही हैं.

बिखर जाएगा गठबंधन
विधान पार्षद प्रेमचंद्र मिश्र ने कहा कि बिहार में गठबंधन चुनाव से पहले बिखर जाएगा. उन्होंने साफ-साफ कहा कि जिस तरह से बयानबाजी हो रही है, उससे तो यही लगता है कि ज्यादा दिनों तक दोनों दल साथ नहीं रह पाएंगे. चुनाव से पहले ही टूट हो सकती है. उन्होंने कहा कि इस बार बिहार में सेक्युलर दलों की सरकार बनेगी.

ABOUT THE AUTHOR

...view details