पटना:बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र (Winter Session of Bihar Legislature) आज से प्रारंभ हो चुका है. ऐसे में हर विधानसभा के स्थानीय विधायक अपने-अपने क्षेत्रों के मामलों को सदन में रखेंगे. इस बार शीतकालीन सत्र काफी हंगामेदार रहेगा. बिहार में जहरीली शराब (Poisonous Liquor in Bihar) का मामला सदन में गूंजेगा.
ये भी पढ़ें-बिहार NDA के माननीय मांगे MORE! महंगा हो गया है पेट्रोल-डीजल.. ज्यादा चाहिए वेतन
वहीं, पुनपुन प्रखंड का कस्तूरबा विद्यालय की पिछले 5 साल से नई बिल्डिंग बनकर तैयार है. इसके बावजूद अभी तक उसे शिफ्ट नहीं किया गया है, पुराने वाले कस्तूरबा विद्यालय की पूरी बिल्डिंग जर्जर हो चुकी है. ऐसे में कभी भी अप्रिय घटना हो सकती है. इसके अलावा सभी अनुमंडल स्तर पर खेल मैदान बनाने की घोषणा होने के बाद भी अभी तक इसमें कोई पहल नहीं हो सकी है, जिसको लेकर भाकपा माले विधायक गोपाल रविदास (CPI ML MLA Gopal Ravidas) ने सदन में यह मामला उठाने की बात कही है.