पटनाः बिहार की राजधानी पटना में अपराध (crime in patna) रुकने का नाम ही नहीं ले रहा है. आए दिन पटना में हत्या, गोलीबारी, लूट आदि की घटनाओं से राजधानी के अपराध का ग्राफ (murder in patna) बढ़ता ही जा रहा है. इसी कड़ी में शुक्रवार को कुछ लड़कों ने मिलकर अपने ही एक दोस्त की जान ले ली. मामला आपसी रंजिश का बताया जा रहा. यह घटना पटना से सटे नौबतपुर थाना क्षेत्र के शहररामपुर गांव की है. मृतक की पहचान शहररामपुर गांव निवासी अरुंजय वर्मा के पुत्र रोशन कुमार के रूप में की गई है. मृतक के परिजनों ने बताया कि रोशन कोचिंग से घर आने के लिए निकला था. तभी रोशन का दोस्त कबीर यादव उसे बुला कर कुछ दूर ले गया. इसके बाद कुछ बात को लेकर रोशन से विवाद करने लगा. इसी दौरान कबीर ने कुछ दोस्तों के साथ मिलकर रोशन को चाकू से गोदकर मार डाला.
ये भी पढ़ेंः पटना के अजगरा पंचायत की मुखिया रीना देवी के देवर को गोलियों से भूना
क्या है मामलाः मारपीट के दौरान कबीर यादव ने रोशन कुमार के ऊपर चाकू से कई बार हमला कर दिया. इससे रोशन कुमार बुरी तरह से जख्मी होकर जमीन पर तड़पने लगा. वहां आसपास के लोग मौके पर पहुंचे और घायल रौशन को नौबतपुर रेफरल अस्पताल ले गए. जहां डॉक्टर ने गंभीर अवस्था देखते हुए पटना रेफर कर दिया. पटना एम्स में इलाज के दौरान रोशन की मौत हो गई. मौत की सूचना मिलने के बाद परिवार में कोहराम मचा हुआ है घटना की जानकारी मिलने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची और शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है
क्या कहते हैं परिजनः मृतक के मामा श्रवण कुमार ने बताया कि मेरा भांजा रोशन कुमार कोचिंग से घर के लिए निकला था. तभी गांव के ही रणधीर यादव के पुत्र कबीर और उसके अन्य साथियों ने रोशन को घेर कर उसके ऊपर चाकुओं से हमला कर दिया जिससे वो बुरी तरह से घायल हो गया था. एम्स में उसकी मौत हो गई. मामा ने बताया की रणधीर यादव और उसका परिवार अपने आपको बाहुबली समझता है. आए दिन धमकी देता था और आज उसका बेटा मेरे भगिना की हत्या कर दी.