बिहार

bihar

ETV Bharat / city

गुनाहों पर पर्दा: गर्दनीबाग अस्पताल प्रशासन ने फेंकी गई दवाइयों पर डलवाई मिट्टी - Medicines found in garbage news

कोरोना संक्रमण के दौर में गर्दनीबाग अस्पताल प्रशासन की एक के बाद एक लापरवाही सामने आ रही है. बीते कुछ दिनों पहले कचरे में लाखों की दवाईयां फेंके जाने के बाद जब ईटीवी भारत ने इस खबर को प्रमुखता से प्रकाशित किया था, इसके बाद अस्पताल साक्ष्य को ही छिपाने की कोशिश में जुट गया है.

कचरे में फेंकी दवाइयों पर डाली गई मिट्टी
कचरे में फेंकी दवाइयों पर डाली गई मिट्टी

By

Published : May 23, 2021, 7:35 PM IST

पटनाःगर्दनीबाग अस्पताल में कचरे के ढेर पर फेंकी गई लाखों की दवाइयों की खबर प्रकाशित किए जाने के बाद अस्पताल प्रशासन ने इसपर पर्दा डालना शुरू कर दिया है. 15 मई को खबर चलाए जाने के बाद स्वास्थ्य विभाग के आदेश पर बिखरी हुई दवाइयों पर बालू और मिट्टी फेंका गया है.

इसे भी पढ़ेंः पटना: गर्दनीबाग अस्पताल के कूड़े में फेंकी मिली लाखों की दवाएं, जवाब देने से भाग रहे अधिकारी

साक्ष्य छिपाने की कोशिश
ईटीवी भारत ने 15 मई को गर्दनीबाग अस्पताल प्रशासन की लापरवाही को दिखाते हुए वैक्सीनेशन सेंटर के कचरे के ढेर पर फेंकी हुई दवाइयों की खबर प्रकाशित किया था. इसके बाद आनन-फानन में अस्पताल प्रशासन ने कहीं न कहीं साक्ष्य छिपाने की कोशिश कर रहा है. आखिरकार अस्पताल प्रशासन के आदेश के बाद दवाइयों पर बालू और मिट्टी डलवा दिया.

इसे भी पढ़ेंः मधेपुरा: शादी समारोह में हर्ष फायरिंग के दौरान दूल्हे के भाई को लगी गोली, मौत

ईटीवी भारत ने घोर लापरवाही का किया था उजागर
बता दें कि गर्दनीबाग अस्पताल के ठीक बगल में जिला सिविल सर्जन कार्यालय है. यह अस्पताल सिविल सर्जन के ही अधीन ही है. इसके बाद भी वैक्सीनेशन सेंटर के पास में ही कचरे के ढेर पर भारी मात्रा में दवाइयां और जरूरी सामग्री फेंक दिया गया था. ईटीवी भारत ने प्रमुखता से इस खबर को प्रकाशित किया था. जिसके बाद अस्पताल प्रशासन ने मामले की लीपापोती शुरू कर दी. बीमारियों को न्योता दे रही कचरे की ढेर पर फेंकी दवाइयों को हटाने के बजाय अस्पताल प्रशासन ने सबूत मिटाने के लिए इसपर बालू और मिट्टी डलवा दिया.

देखें वीडियो

इसे भी पढ़ेंः पटना: संक्रमण फैलाने का केंद्र बना गर्दनीबाग अस्पताल

ABOUT THE AUTHOR

...view details