पटना: बिहार के समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ( Social Welfare Minister Madan Sahni ) ने एक बार फिर सीएम नीतीश कुमार से मिलने का समय मांगा है. खबर है कि अगर आज सीएम नीतीशउनसे मिलते हैं और उनकी मांगों को मानते हैं तो ठीक, नहीं तो वे आज ही इस्तीफा दे देंगे.
गौरतलब है कि मंत्री पद छोड़ने का ऐलान करने वाले समाज कल्याण मंत्री मदन सहनी ( Madan Sahni ) ने अब तक औपचारिक तौर पर इस्तीफा नहीं दिया है. बताया जा रहा है कि वे मुख्यमंत्री नीतीश कुमार (CM Nitish Kumar) से मिलकर अपना त्यागपत्र सौंपने वाले थे, लेकिन उनकी सीएम से मुलाकात ही नहीं हो सकी. इसी बीच वे दिल्ली चले गए. अब खबर है कि दिल्ली से पटना लौटने के बाद वे एक बार फिर सीएम नीतीश से मिलने का वक्त मांगा है.
ये भी पढ़ें- 4 साल पहले लालू और नीतीश में इसी बात को लेकर हुई थी तकरार, अब मंत्री पर ही उठ रहे सवाल
सीएम को नहीं सौंपा इस्तीफा
समाज कल्याण विभाग के मंत्री मदन सहनी ने वैसे तो गुरुवार ( 1 जुलाई ) को ही अपने इस्तीफे का ऐलान कर दिया था, लेकिन अभी तक उन्होंने सीएम नीतीश कुमार को अपना इस्तीफा नहीं सौंपा है. शुक्रवार को उन्होंने कहा था कि शनिवार को वे मुख्यमंत्री से मिलकर औपचारिक तौर पर अपना त्यागपत्र सौंप देंगे. लेकिन ऐसा नहीं हुआ.