पटना:बिहार की राजधानी पटना केएक निजी होटल में केवाईपी ओनर एसोसिएशन ने संवाददाता सम्मेलन का आयोजन किया. संवाददाता सम्मेलन का मुख्य उद्देश्य पटना में कुशल युवा सम्मेलन का आयोजन करना था. केवाईपी ऑनर एसोसिएशन के सचिव प्रभात कुमार सिन्हा ने कहा कि बिहार सरकार की सात निश्चय योजना (Saat Nischay Yojana Bihar) के अंतर्गत कौशल विकास मिशन (Skill Development Mission) भी आता है, जिसे श्रम संसाधन विभाग के द्वारा संचालित किया जाता है. इसकी शुरुआत 16 दिसंबर 2016 में की गई थी और इसी योजना का लाभ बिहार के कई युवाओं को मिल रहा है. इसमें लोगों को बुनियादी ज्ञान मिल रहा है.
ये भी पढ़ें-नीतीश का 16 साल वाला बिहार: योजनाओं में अटकी विकास की गाथा, क्रेडिट लेने की होड़ में फोड़ रहे माथा
उन्होंने बताया कि बिहार में कुशल युवा कार्यक्रम (Kushal Yuva Program in Bihar) की शुरुआत 16 दिसंबर 2016 को शुरू की गई थी, लेकिन इसके 5 साल 16 दिसंबर को पूरे हो रहे हैं. इसके 5 साल पूरा होने के उपलक्ष में पटना के ज्ञान भवन में बिहार के 1755 कौशल विकास केंद्र के संचालक 1 करोड़ युवाओं को प्रशिक्षित करने का संकल्प लेंगे. सीएम नीतीश कुमार, विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा समेत कई गणमान्य लोगों को इसमें शामिल होने के लिए आमंत्रण दिया गया है.
कुशल युवा सम्मेलन में विगत 5 वर्ष की उपलब्धियों और आगामी 5 वर्ष के लक्ष्य को मुख्यमंत्री और श्रम संसाधन विभाग के मंत्री के लिए निर्णय के अनुरूप पूर्ण करने का संकल्प लिया जाएगा. एसोसिएशन की तरफ से मुख्यमंत्री के सपनों को पूर्ण करने के लिए कुशल युवा कार्यक्रम को गांव-गांव तक पहुंचाने का संकल्प लिया जाएगा और इसके माध्यम से बिहार के युवाओं को हुनरमंद बनाने की दिशा में तेजी लाई जाएगी.