पटना:राजधानी पटना के (Gaighat Shelter Home Case Patna) गायघाट शेल्टर होम केस में एसआईटी गठित कर दी गई है. सुपरिटेंडेंट वंदना गुप्ता (Gaighat Shelter Home superintendent bandana gupta) पर कई सवासिनों ने गंभीर आरोप लगाए थे. हाईकोर्ट द्वारा इस पूरे मामले पर संज्ञान लिए जाने के बाद आनन-फानन में महिला थाने की पुलिस ने वंदना गुप्ता मामले को लेकर एफआईआर दर्ज किया था. पटनाएसएसपी ने बुधवार शाम पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है.
ये भी पढ़ें-गायघाट शेल्टर होम कांड के खिलाफ एपवा का विरोध प्रदर्शन, 15 सूत्री मांगों का सौंपा पत्र
'इस मामले में गठित एसआईटी की टीम में एसपी के अलावा आठ दूसरे पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हैं. मामले की जांच अनुसंधान और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कमान एसआईटी की टीम को दिया गया है. इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग सिटी एसपी पूर्वी करेंगे.'- मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना सिटी एसएसपी.
गौरतलब है कि महिला रिमांड होम मामले में पीड़ितों का बयान दर्ज कर लिया गया है. शेल्टर होम मामले को लेकर गठित एसआईटी टीम में महिला थाना अध्यक्ष किशोरी सहचरी के साथ महिला पुलिस पदाधिकारी आरती जैस्वाल आलमगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं.
पीएमसीएच टीओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार महिला थाना के एसआई लूसी कुमारी के साथ शास्त्री नगर की एसआई अमिताभ सिंहा, महिला थाना की पुलिस अवर निरीक्षक कुमारी अंचला और आलमगंज थाना प्रतिमा कुमारी को शामिल किया गया है. बता दें कि राजधानी पटना से चौंकाने वाला मामला सामने आया था. आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित गुलजारबाग उत्तर रक्षा महिला गृह से निकलकर एक युवती ने महिला रिमांड होम की अधीक्षिका बंदना गुप्ता पर सनसनीखेज आरोप(shelter home scandal in patna) लगाया था. युवती महिला रिमांड होम से बाहर आने पर सीधे महिला थाने में पहुंची, जहां उसने कई राज खोले थे.