बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना गायघाट शेल्टर होम केस की जांच के लिए SIT का गठन, ASP काम्या मिश्रा करेंगी नेतृत्व

पटना के चर्चित गायघाट शेल्टर होम मामले में एसआईटी गठित (SIT Formed in Gaighat shelter home case in patna) कर दी गई है. एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो ने बुधवार शाम पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा है कि मामले को लेकर सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है. पढ़ें पूरी खबर..

गायघाट सेल्टर होम केस की जांच के लिए गठित की गई SIT
गायघाट सेल्टर होम केस की जांच के लिए गठित की गई SIT

By

Published : Feb 16, 2022, 9:07 PM IST

पटना:राजधानी पटना के (Gaighat Shelter Home Case Patna) गायघाट शेल्टर होम केस में एसआईटी गठित कर दी गई है. सुपरिटेंडेंट वंदना गुप्ता (Gaighat Shelter Home superintendent bandana gupta) पर कई सवासिनों ने गंभीर आरोप लगाए थे. हाईकोर्ट द्वारा इस पूरे मामले पर संज्ञान लिए जाने के बाद आनन-फानन में महिला थाने की पुलिस ने वंदना गुप्ता मामले को लेकर एफआईआर दर्ज किया था. पटनाएसएसपी ने बुधवार शाम पूरे मामले की जानकारी देते हुए कहा कि सचिवालय एएसपी काम्या मिश्रा के नेतृत्व में एक एसआईटी टीम का गठन कर दिया गया है.

ये भी पढ़ें-गायघाट शेल्टर होम कांड के खिलाफ एपवा का विरोध प्रदर्शन, 15 सूत्री मांगों का सौंपा पत्र

'इस मामले में गठित एसआईटी की टीम में एसपी के अलावा आठ दूसरे पुलिस पदाधिकारी भी शामिल हैं. मामले की जांच अनुसंधान और अभियुक्तों की गिरफ्तारी की कमान एसआईटी की टीम को दिया गया है. इस पूरे मामले की मॉनिटरिंग सिटी एसपी पूर्वी करेंगे.'- मानवजीत सिंह ढिल्लो, पटना सिटी एसएसपी.

गौरतलब है कि महिला रिमांड होम मामले में पीड़ितों का बयान दर्ज कर लिया गया है. शेल्टर होम मामले को लेकर गठित एसआईटी टीम में महिला थाना अध्यक्ष किशोरी सहचरी के साथ महिला पुलिस पदाधिकारी आरती जैस्वाल आलमगंज थाना प्रभारी धर्मेंद्र कुमार शामिल हैं.

पीएमसीएच टीओपी प्रभारी अमरेंद्र कुमार महिला थाना के एसआई लूसी कुमारी के साथ शास्त्री नगर की एसआई अमिताभ सिंहा, महिला थाना की पुलिस अवर निरीक्षक कुमारी अंचला और आलमगंज थाना प्रतिमा कुमारी को शामिल किया गया है. बता दें कि राजधानी पटना से चौंकाने वाला मामला सामने आया था. आलमगंज थाना क्षेत्र के गायघाट स्थित गुलजारबाग उत्तर रक्षा महिला गृह से निकलकर एक युवती ने महिला रिमांड होम की अधीक्षिका बंदना गुप्ता पर सनसनीखेज आरोप(shelter home scandal in patna) लगाया था. युवती महिला रिमांड होम से बाहर आने पर सीधे महिला थाने में पहुंची, जहां उसने कई राज खोले थे.

युवती ने बताया था कि, गायघाट स्थित उत्तर रक्षा गृह की अधीक्षिका बंदना गुप्ता द्वारा सवासिनों को नशे की सुई देकर अवैध कारोबार करने पर मजबूर किया जाता है. युवती के इस आरोप से राजनीतिक गलियारे से लेकर विभागीय अधिकारियों में हड़कंप मच गया था. वहीं युवती ने महिला थाने में अपना दर्द बयां करते हुए आरोप लगाया कि, रिमांड होम की अधीक्षिका बंदना गुप्ता बन्द सवासिनों को नशे का इंजेक्शन दिलवाकर गलत काम करने के लिये उकसाती थीं. जब कोई सवासिन विरोध करती तो, अधीक्षिका द्वारा उसपर बेतहाशा जुल्म ढाया जाता था.

ये भी पढ़ें-Gaighat Shelter Home Case: पीड़िता नंबर 1 के बयान पर महिला थाने में केस दर्ज, वंदना गुप्ता के खिलाफ FIR

ये भी पढ़ें-गायघाट रिमांड होम की सुपरिटेंडेंट पर एक और पीड़िता ने लगाये गंभीर आरोप, कहा- मुझे भी नशे की दवा देती थी वंदना

नोट: इस तरह की किसी भी शिकायत के लिए आप इस नंबर्स पर संपर्क कर सकते हैं.- POLICE CONTROL ROOM 100 / 0612-2201977-78

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details