पटना: उद्योग मंत्री श्याम रजक ने आरजेडी के आम नहीं लेने पर अपनी प्रतिक्रिया दी. उन्होंने कहा कि आरजेडी की बातें वे ही जाने. वे बाहर क्या कहती है और अंदर क्या करती है दोनों की कोई जानकारी नहीं. आम का पेड़ सरकार पर्यावरण के लिए सांकेतिक उपहार के तौर पर दे रही है.
आम कबूलने से RJD का इंकार
दरअसल बुधवार को विधानसभा में पर्यावरण विभाग की ओर से सभी मंत्रियों और विधायकों को आम के दो पेड़ के साथ एक टोकरी आम भेंट किए गए. इस भेंट को आरजेडी विधायक भाई वीरेंद्र ने नाराजगी जाहिर करते हुए नकार दिया.