बिहार

bihar

ETV Bharat / city

फेस पॉलिटिक्स पर श्याम रजक का तंज, कहा- चरण छूकर राजनीति करने वालों के बयान का कोई मतलब नहीं

मंत्री श्याम रजक ने कहा कि किसी के कुछ भी बोलने का कोई मतलब नहीं, जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह कुछ नहीं कहते. इन दोनों नेताओं ने पहले भी नीतीश कुमार के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया, लड़े और जीते भी.

श्याम रजक, उद्योग मंत्री

By

Published : Sep 16, 2019, 10:52 AM IST

पटना: प्रदेश में चल रही फेस पॉलिटिक्स पर उद्योग मंत्री श्याम रजक ने टिप्पणी की है. उन्होंने कहा कि बीजेपी का मतलब नरेंद्र मोदी जो देश के प्रधानमंत्री हैं और अमित शाह जो गृह मंत्री और राष्ट्रीय अध्यक्ष हैं.

'किसी के कुछ भी बोलने का कोई मतलब नहीं'
मंत्री ने कहा कि किसी के कुछ भी बोलने का कोई मतलब नहीं, जब तक प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और अमित शाह कुछ नहीं कहते. इन दोनों नेताओं ने पहले भी नीतीश कुमार के साथ लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला लिया, लड़े और जीते भी. इसलिए फिलहाल कुछ लोग हैं जो बहुत कुछ कहते रहते हैं. उससे कोई फर्क नहीं पड़ता.

श्याम रजक, उद्योग मंत्री

'संदेह की कोई गुंजाइश नहीं'
श्याम रजक ने कहा कि जब बीजेपी के शीर्षस्थ नेताओं ने सीएम नीतीश कुमार पर भरोसा जताया है, तो फिर संदेह की कोई गुंजाइश नहीं है. ऐसे में चरण छू कर राजनीति करने वाले नेताओं के बयान का कोई मतलब नहीं है. जदयू ऐसे नेताओं के बयान को कोई तवज्जो देने वाली नहीं है.

ABOUT THE AUTHOR

...view details