पटना: शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद एक बार फिर से मानसून सत्र की कार्यवाही सोमवार से शुरू होगी. मानसून सत्र का आज 17 वां दिन है. 11 बजे से प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी. उसके बाद शून्यकाल और ध्यानाकर्षण में सरकार का उत्तर भी होगा. हालांकि कानून व्यवस्था और बाढ़ के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के आसार हैं.
विनियोग विधेयक पर चर्चा
बिहार विधानमंडल में आज 2019-20 के आय व्यय से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा होगी और फिर सरकार का उत्तर भी होगा. शुक्रवार को शिक्षकों पर लाठीचार्ज के विरोध में विपक्ष ने सदन में और सदन के बाहर जबरदस्त हंगामा किया था जिसके कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी थी.