बिहार

bihar

ETV Bharat / city

मानसून सत्र का आज 17 वां दिन, 2019-20 के आय-व्यय से संबंधित विनियोग विधेयक पर होगी चर्चा - Tejaswi yadav

विधानमंडल में आज 2019-20 के आय व्यय से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा होगी और फिर सरकार का उत्तर भी होगा

बिहार विधानसभा

By

Published : Jul 22, 2019, 7:52 AM IST

पटना: शनिवार और रविवार की छुट्टी के बाद एक बार फिर से मानसून सत्र की कार्यवाही सोमवार से शुरू होगी. मानसून सत्र का आज 17 वां दिन है. 11 बजे से प्रश्नकाल के साथ सदन की कार्यवाही शुरू होगी. उसके बाद शून्यकाल और ध्यानाकर्षण में सरकार का उत्तर भी होगा. हालांकि कानून व्यवस्था और बाढ़ के मुद्दे पर विपक्ष के हंगामे के आसार हैं.

विनियोग विधेयक पर चर्चा
बिहार विधानमंडल में आज 2019-20 के आय व्यय से संबंधित विनियोग विधेयक पर चर्चा होगी और फिर सरकार का उत्तर भी होगा. शुक्रवार को शिक्षकों पर लाठीचार्ज के विरोध में विपक्ष ने सदन में और सदन के बाहर जबरदस्त हंगामा किया था जिसके कारण सदन की कार्यवाही नहीं चल सकी थी.

बाढ़ और कानून व्यवस्था पर गतिरोध
बिहार के कई जिलों में बाढ़ से अभी भी लोगों की परेशानी कम नहीं हुई है और इस मुद्दे पर विपक्ष सरकार को घेरने की कोशिश करेगा. कानून व्यवस्था को लेकर भी सरकार विपक्ष के निशाने पर है.

तेजस्वी यादव पर नजर
वहीं इसपर भी नजर होगी कि शनिवार को लालू प्रसाद यादव से मुलाकात के बाद तेजस्वी यादव सोमवार सदन पहुंचते हैं या नहीं. तेजस्वी मॉनसून सत्र की कार्यवाही से लगातार गायब रहे हैं. अब तक वे सिर्फ 2 दिन ही सदन पहुंचे हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details