पटनाः रंगों के त्योहार होली को लेकर पटना पुलिसअतिरिक्त मुस्तैद (Security During Holi In Patna) रहेगी. इसके लिए जिले में पुलिस पदाधिकारियों, क्वीक एक्शन टीम (क्यूआरटी) और एंटी लिकर टॉस्क फोर्स (एएलटीएफ) को पटना एसएसपी मानवजीत सिंह ढिल्लो (Patna SSP Manavjit Singh Dhillo) ने विशेष निर्देश दिए हैं. होली पर पटना में सुरक्षा व्यवस्था को फुलप्रूफ बनाने के लिए जिले के पुलिस पदाधिकारियों के साथ-साथ उत्पाद विभाग की टीम को भी सर्तक किया गया है.
ये भी पढ़ें- फगुआ के गीतों पर ऐसा डांस कि सब झूम उठे
एसएसपी ने बताया कि होली आपसी भाईचारे का त्योहार है, इस दौरान सामाजिक सौहार्द बिगाड़ने वालों और शराब पार्टी करने के साथ-साथ बेचने वालों पर भी विशेष नजर है. ये सभी अपने-अपने स्तर से एक्टिव रहेंगे. सूचना मिलने या स्वयं जानकारी मिलने पर सीधे कार्रवाई करेंगे. उन्होंने बताया कि पटना जिला प्रशासन की ओर से उपलब्ध कराये गये बाइक और एंटी लिकर टॉस्क फोर्स के जरिए शराब माफियाओं और शराबियों पर नकेल कसने की कवायद जारी है, होली के दौरान और ज्यादा मुस्तैदी के साथ कार्रवाई की जाएगी.
एसएसपी ने कहा कि होली पर्व के दौरान विधि व्यवस्था और आपसी सौहार्द नहीं बिगड़े, इसको लेकर पुलिस अपनी पैनी नजर बनाए हुए है. होली के दौरान पूर्व में जिन-जिन स्थानों पर विधि व्यवस्था की समस्या उत्पन्न होने की संभावनाएं है, वहां मुकम्मल तरीके से पुलिस की तैनाती की गई है.