पटना: पूर्वी चम्पारण के केसरिया जिला परिषद के चुनाव(Kesaria Zila Parishad Elections) में उम्मीदवार या उनके प्रतिनिधि के समक्ष मतगणना नहीं होने के मामले पर पटना हाईकोर्ट (Patna High Court) ने सुनवाई की. जस्टिस राजन गुप्ता की डिवीजन बेंच ने हेमंत कुमार की जनहित याचिका पर सुनवाई करते हुए राज्य निर्वाचन आयोग को निर्देश दिया कि मतगणना के समय वीडयो और सीसीटीवी फुटेज की जांच कर आवश्यक कार्रवाई करें.
ये भी पढ़ें-सेवानिवृत्त जजों द्वारा सरकारी आवास नहीं छोड़ने पर पटना हाईकोर्ट में सुनवाई, सरकार को कार्रवाई का आदेश
इस जनहित याचिका में यह आरोप लगाया गया था कि चुनाव के बाद हुए मतगणना के दौरान ना तो उम्मीदवार उपस्थित थे और ना ही उनके प्रतिनिधि. यह मतगणना उनके अनुपस्थिति में हुआ और बाद में एक चार्ट में मतगणना का परिणाम दे दिया गया.
ये भी पढ़ें-अधिवक्ता कामेश्वर पांडेय की कथित हत्या मामले में पटना हाईकोर्ट ने मांगी केस डायरी