बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में डॉग स्क्वायड के साथ शराब खोजने निकली पुलिस, कहा- आगे भी जारी रहेगा अभियान

बिहार में शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) है. इसके बावजूद शराब तस्कर धड़ल्ले से शराब की तस्करी कर रहे हैं. इसी को लेकर पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की पुलिस ने डॉग स्क्वायड की टीम के साथ सघन जांच अभियान चलाया.

डॉग स्क्वायड की टीम के साथ शराब खोजने निकली पुलिस
डॉग स्क्वायड की टीम के साथ शराब खोजने निकली पुलिस

By

Published : Jan 12, 2022, 8:09 PM IST

पटना:बिहार में जारी शराबबंदी को और प्रभावी बनाने के लिए पटना पुलिस की तरफ से कई अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार शाम पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की पुलिस, डॉग स्क्वायड टीम के साथ शराब की खोज (Search of Liquor in Patrakar Nagar PS Area in Patna) में निकली. हालांकि घंटों चले इस अभियान के बाद भी पुलिस को शराब बरामद नहीं हुई.

ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत

मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर पुल के नीचे आने वाली सब्जी मंडी सहित बस्तियों में पत्रकार नगर थाने की डॉग स्क्वायड की टीम जांच करने पहुंची थी. मौके पर मौजूद, डॉग स्क्वायड की टीम में शामिल माही नाम के कुत्ते ने पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में आने वाले सब्जी मंडी के साथ-साथ स्लम बस्ती के एक-एक झोपड़ियों में घुसकर बड़ी सघनता के साथ जांच की.

पटना में डॉग स्क्वायड टीम की मदद से शराब खोजने निकली पुलिस

'शराबबंदी को और प्रभावी बनाने के लिए वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर इस पूरे अभियान को चलाया गया है. और यह अभियान लगातार जारी रहेगा.'- मनोज भारती, थाना प्रभारी, पत्रकार नगर

ये भी पढ़ें-पटना में पिछले 24 घंटे में मिले 2272 कोरोना पॉजिटिव, अस्पतालों में एडमिट हैं 201 संक्रमित

ये भी पढ़ें-बिहार विधान परिषद चुनाव: हम ने 2 सीटों पर ठोका दावा, कहा- किसी भी हाल में अपना कैंडिडेट उतारेंगे

नोट: बिहार में मद्य निषेध अर्थात् शराब से जुड़ी कोई भी शिकायत टोल फ्री नंबर 15545 पर की जा सकेगी.ऐसी ही

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करें ETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details