पटना:बिहार में जारी शराबबंदी को और प्रभावी बनाने के लिए पटना पुलिस की तरफ से कई अभियान चलाए जा रहे हैं. इसी कड़ी में बुधवार शाम पटना के पत्रकार नगर थाना क्षेत्र की पुलिस, डॉग स्क्वायड टीम के साथ शराब की खोज (Search of Liquor in Patrakar Nagar PS Area in Patna) में निकली. हालांकि घंटों चले इस अभियान के बाद भी पुलिस को शराब बरामद नहीं हुई.
ये भी पढ़ें-LIVE VIDEO: चलती ट्रेन से सोनपुर स्टेशन पर कूद रहे व्यक्ति की ट्रेन से कटकर मौत
मिली जानकारी के अनुसार पत्रकार नगर थाना क्षेत्र के राजेंद्र नगर पुल के नीचे आने वाली सब्जी मंडी सहित बस्तियों में पत्रकार नगर थाने की डॉग स्क्वायड की टीम जांच करने पहुंची थी. मौके पर मौजूद, डॉग स्क्वायड की टीम में शामिल माही नाम के कुत्ते ने पत्रकार नगर थाना क्षेत्र में आने वाले सब्जी मंडी के साथ-साथ स्लम बस्ती के एक-एक झोपड़ियों में घुसकर बड़ी सघनता के साथ जांच की.
'शराबबंदी को और प्रभावी बनाने के लिए वरीय पदाधिकारियों के आदेश पर इस पूरे अभियान को चलाया गया है. और यह अभियान लगातार जारी रहेगा.'- मनोज भारती, थाना प्रभारी, पत्रकार नगर