बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में सोमवार से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद - etv bharat bihar

पटना में सोमवार से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद रहेंगे. सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को बंद करने का आदेश डीएम ने जारी किया है. डीएम चंद्रशेखर ने बताया कि बढ़ते ठंड के प्रकोप के कारण यह निर्णय लेना जरूरी था. पढ़ें रिपोर्ट...

पटना के सभी स्कूल बंद
पटना के सभी स्कूल बंद

By

Published : Jan 2, 2022, 5:07 PM IST

पटना: बिहार के पटना में सोमवार से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश (Schools Closed in Patna) जारी किया गया है. डीएम ने बढ़ते ठंड को देखते हुए दो जनवरी को यह आदेश जारी किया. सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को आठ जनवरी तक बंद करने का आदेश है.

यह भी पढ़ें- ETV भारत की पड़ताल: पूर्व मध्य रेल के 20 में से 16 स्कूल बंद.. तो अन्य पर भी लटकेगें ताले?

हाल के दिनों में पटना में शीतलहर को देखते हुए पटना के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है. पटना डीएम द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, पटना जिले के अंदर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर यह नियम लागू होगा. पटना डीएम ने जो आदेश जारी किया है, उसमें कहा गया है कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है.

जिलाधिकारी ने बताया है कि हाल के दिनों में बढ़ी हुई ठंड बच्चों के स्वास्थ्य पर बुरा प्रभाव डाल सकती है. इसी को देखते हुए आठवीं तक के बच्चों के स्कूल 8 जनवरी तक बंद रखने के आदेश जारी किए गए है. दरअसल, बिहार के कई शहरों में तापमान में लगातार गिरावट आ रही है. मौसम वैज्ञानिक ने अनुमान लगाया है कि अगले 10 दिनों तक पटना में कड़ाके की ठंड रहेगी. अब ठंड की वजह से स्कूल बंद होने से स्कूली बच्चों के साथ अभिभावकों को भी राहत मिलेगी.

यह भी पढ़ें- रेलवे कर्मचारियों के लिए खुशखबरी: त्योहार से पहले 78 दिनों का मिलेगा बोनस

विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details