पटना: बिहार के पटना में सोमवार से आठवीं तक के सभी स्कूल बंद करने का आदेश (Schools Closed in Patna) जारी किया गया है. डीएम ने बढ़ते ठंड को देखते हुए दो जनवरी को यह आदेश जारी किया. सभी सरकारी और गैर सरकारी स्कूलों को आठ जनवरी तक बंद करने का आदेश है.
यह भी पढ़ें- ETV भारत की पड़ताल: पूर्व मध्य रेल के 20 में से 16 स्कूल बंद.. तो अन्य पर भी लटकेगें ताले?
हाल के दिनों में पटना में शीतलहर को देखते हुए पटना के सभी स्कूलों में छुट्टी की घोषणा कर दी गई है. पटना के जिलाधिकारी डॉ. चंद्रशेखर सिंह ने आदेश जारी किया है. पटना डीएम द्वारा जारी किए गए आदेश के अनुसार, पटना जिले के अंदर सभी सरकारी और प्राइवेट स्कूलों पर यह नियम लागू होगा. पटना डीएम ने जो आदेश जारी किया है, उसमें कहा गया है कि बढ़ती हुई ठंड और शीतलहर को देखते हुए यह आदेश जारी किया गया है.