बिहार

bihar

ETV Bharat / city

पटना में प्रचंड ठंड: 58 सालों का रिकॉर्ड टूटा, मिनिमम टेंपरेचर 4.8 डिग्री

रविवार को पटना का अधिकतम तापमान 16 डिग्री सेल्सियस के आसपास रहने की संभावना है. वहीं शनिवार को पटना का न्यूनतम तापमान 58 वर्षों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया.

By

Published : Dec 29, 2019, 2:58 PM IST

patna
ठंड

पटना:राजधानी का शनिवार को अधिकतम तापमान 15.4 डिग्री सेल्सियस और न्यूनतम तापमान 4.8 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. पटना का न्यूनतम पारा 28 दिसंबर को 58 वर्षों में सबसे निचले स्तर पर पहुंच गया. मौसम विज्ञान केंद्र के आंकड़ों को ही आधार माने तो 1961 के बाद पटना का पारा इस तारीख को 4.8 डिग्री तक कभी नहीं पहुंचा था.

प्रदेश में कहर बरपाती ठंड
राजधानी सहित पूरे प्रदेश में ठंड कहर बरपा रही है. बिहार के गया का रविवार को न्यूनतम तापमान 5.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. इस बीच, पछुआ हवा और कोहरे के कारण ठिठुरन भी बढ़ी है. पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, पटना का रविवार का न्यूनतम तापमान 6.8 डिग्री सेल्सियस जबकि भागलपुर का 7.3 डिग्री और पूर्णिया का 6.3 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया.

पटना में ठंड से परेशान लोग

अभी राहत की उम्मीद नहीं
इधर, पटना मौसम विज्ञान केंद्र के मुताबिक, अगले एक-दो दिन तक ठंड से राहत मिलने की कोई उम्मीद नहीं है. वैज्ञानिकों के मुताबिक, 'मौसम अभी और सर्द होने वाला है. पटना, गया सहित कई शहर सुबह शाम घने कोहरे की चपेट में रहेंगे. दोपहर को हल्की धूप से राहत मिल सकती है. कुछ इलाकों में 1 और 2 जनवरी को हल्की बारिश भी हो सकती है. अधिकतम तापामन 15 से 17 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है.'

यह भी पढ़ें-बढ़ती ठंड से बिहार में यलो अलर्ट, कई फ्लाइटें रद्द

ABOUT THE AUTHOR

...view details