पटना : जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह (Home Minister Amit Shah) के बिहार दौरे को लेकर कहा था कि अमित शाह माहौल बिगाड़ने आ रहे हैं, लेकिन अब दाल गलने वाली नहीं है. इस पर बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा है कि दम है तो जेडीयू के नेता अमित शाह के दौरे को रोककर दिखाएं.
ये भी पढ़ें - अमित शाह के बिहार दौरे पर ललन सिंह का तंज, कहा- 'माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे वो'
''पिछली बार जब अमित शाह बिहार आए थे तो उनके नेता नीतीश कुमार एयरपोर्ट पर गुलदस्ता लेकर खड़े थे. असल में गृह मंत्री के दौरे से जेडीयू के लोग डर गए हैं. यदि हिम्मत है तो कार्यक्रम पर रोक लगा दें. देश का गृह मंत्री कहीं जाएगा तो मोहल खराब हो जाएगा.''- संजय टाइगर, बीजेपी प्रवक्ता
'ललन सिंह पर हमें तरस भी आता है' :ललन सिंह के बयान पर बीजेपी प्रवक्ता संजय टाइगर ने कहा कि जेडीयू विचारधारा की पार्टी नहीं है. कार्यकर्ताओं की पार्टी नहीं है. एक व्यक्ति की पार्टी है. व्यक्ति पूजा वहां मजबूरी है. जो नहीं करेगा उसकी फजीहत होगी. जो नीतीश के इशारे पर नहीं चलेगा उसका वही हाल होगा जो जॉर्ज फर्नांडिस का हुआ, जया जेटली का हुआ, शरद यादव का हुआ और अभी आरसीपी सिंह का हुआ है. अब नंबर ललन सिंह का है लेकिन ललन सिंह सजग और सतर्क हैं. ललन सिंह को विश्वास भी अर्जित करना है. उनकी लाचारी और बेबसी को हम लोग समझ रहे हैं उनकी स्थिति पर हमें तरस भी आता है.
ललन सिंह ने क्या कहा था : दरअसल, जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह ने केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह पर निशाना साधते हुए कहा था कि वो बिहार में माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे लेकिन हमलोग उनके मंसूबे पर पानी फेर देंगे. 'अमित शाह जी अब बिहार में घूमेंगे ही, उनका एजेंडा ही है, बिहार का माहौल खराब करने का. उनका यहां पर दाल गलने वाला नहीं है. वो यहां का माहौल बिगाड़ने का काम करेंगे, वो अब बिहार में संप्रदायिक माहौल बिगाड़ने की कोशिश करेंगे. लेकिन हम लोग पूरी तरह से सतर्क है, वो अपने मंसूबे में कामयाब नहीं होंगे.'- ललन सिंह, राष्ट्रीय अध्यक्ष, जेडीयू