नई दिल्ली/पटना:बिहार के डीजीपी गुप्तेश्वर पांडेय ने वीआरएस ले लिया है. उनकी राजनीति में एंट्री के कयास लग रहे हैं. इसपर शिवसेना सांसद संजय राउत ने प्रतिक्रिया दी है. उन्होंने कहा कि उन्हें मालूम था कि गुप्तेश्वर पांडेय राजनीति में जाएंगे.
गुप्तेश्वर पांडेय पर बोले संजय राउत- महाराष्ट्र पर राजकीय तांडव का बिहार सरकार ने दिया इनाम - शिवसेना
संजय राउत ने कहा कि आईपीएस की अपनी प्रतिष्ठा होती है. डीजीपी चाहे बिहार के हो या किसी दूसरे राज्य के. ये पूरा घटनाक्रम सिविल सर्विसेज की प्रतिष्ठा के लिए ये ठीक नहीं है.
राजनीतिक एजेंडा चला रहे थे डीजीपी
संजय राउत ने कहा है कि 'जो पार्टी उन्हें उम्मीदवार बनाएगी उसपर लोग भरोसा नहीं करेंगे. महाराष्ट्र पर उनके 'राजकीय तांडव' के पीछे का एजेंडा अब साफ हो गया है. वो मुंबई मामले में अपने बयानों के जरिए एक राजनीतिक एजेंडा चला रहे थे. अब इसके लिए उन्हें इनाम मिलने जा रहा हैं.
सिविल सर्विसेज की प्रतिष्ठा के लिए ठीक नहीं ये-राउत
राउत ने आगे कहा कि एक आईपीएस की अपनी प्रतिष्ठा होती है. डीजीपी चाहे बिहार के हो या किसी दूसरे राज्य के. ये पूरा घटनाक्रम सिविल सर्विसेज की प्रतिष्ठा के लिए ठीक नहीं है.