बिहार

bihar

ETV Bharat / city

MLC के लिए संजय झा और राधामोहन शर्मा ने किया नॉमिनेशन, निर्विरोध जीतना तय - sanjay jha

बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए 7 जून को वोटिंग होगी. इनके लिए नामांकन का आज (28 मई) अंतिम दिन है. जबकि नाम वापसी 31 मई तक की जा सकेगी.

नॉमिनेशन के बाद एनडीए

By

Published : May 28, 2019, 2:13 PM IST

पटना: बिहार विधान परिषद में दो सीटों के लिये होने वाले चुनाव के नामांकन का आज अंतिम दिन है. आज बीजेपी की ओर से राधा मोहन शर्मा और जदयू की ओर से संजय झा ने नॉमिनेशन किया. इन दोनों नेताओं का निर्विरोध जीतना तय माना जा रहा है. क्योंकि अभी तक इन दोनों नेताओं के अलावा किसी अन्य उम्मीदवार ने नामांकन नहीं किया है.

बता दें कि एमएलसी के दो रिक्त पदों के लिये चुनाव होने हैं और आज इसके नॉमिनेशन की अंतिम तारीख है. विधानसभा सचिव के कार्यालय में दोनों नेताओं ने नामांकन किया. इस दौरान बड़ी संख्या में एनडीए कार्यकर्ता भी विधानसभा पहुंचे और अपने नेताओं के पक्ष में जमकर नारेबाजी करते रहे.

NDA के कई नेता रहे मौजूद

नॉमिनेशन के दौरान बीजेपी की तरफ से उप मुख्यमंत्री सुशील कुमार मोदी, पथ निर्माण मंत्री नंदकिशोर यादव, कृषि मंत्री प्रेम कुमार, स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे, श्रम संसाधन मंत्री विजय सिन्हा सहित कई मंत्री और विधायक मौजूद थे. तो वहीं जदयू की ओर से राष्ट्रीय महासचिव आरसीपी सिंह, संसदीय कार्य मंत्री श्रवण कुमार और कई मंत्री विधायक मौजूद रहे.

नॉमिनेशन करते संजय झा और राधामोहन शर्मा

वोटिंग 7 जून को

बता दें कि चुनाव आयोग ने बिहार विधान परिषद की दो सीटों पर उपचुनाव की अधिसूचना जारी की थी. जिसके बाद ये नामांकन हुए. बिहार विधान परिषद की दो सीटों के लिए 7 जून को वोटिंग होगी. इनके लिए नामांकन आज (28 मई) नामांकन हुआ. जबकि, नाम वापसी 31 मई तक की जा सकेगी.जिन सीटों पर उपचुनाव हो रहे हैं, वो बीजेपी एमएलसी सूरजनंदन कुशवाहा और राष्‍ट्रीय जनता दल (आरजेडी) के सैयद खुर्शीद मोहम्मद मोहसीन के निधन के कारण खाली हुए हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details