पटनाःलेखक दया प्रकाश सिन्हा के सम्राट अशोक पर विवादित बयान (Controversial statement on Samrat Ashoka) देने के बाद से बिहार की राजनीति में उबाल आ गया है. इधर, खबर आ रही है कि बिहार बीजेपी के अध्यक्ष संजय जायसवाल ने दया प्रकाश सिन्हा (Padma Shri Daya Prakash Sinha) के खिलाफ पटना के कोतवाली थाने में मामल दर्ज करवाया है.
गौरतलब है कि पद्मश्री दया प्रकाश सिन्हा ने सम्राट अशोक पर विवादित बयान (Controversial Statement on Emperor Ashoka) दिया था, जिस पर विवाद पैदा हो गया है. मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, उन्होंने कहा था कि सम्राट अशोक क्रूर, कामुक और बदसूरत थे. उन्होंने अशोक को भाई का हत्यारा बताकर उनकी तुलना क्रूर औरंगजेब से कर दी. उन्होंने कहा कि सम्राट अशोक बेहद बदसूरत और कामुक थे. देश के विभिन्न स्कूलों और कॉलेजों के पाठ्यक्रमों में सम्राट अशोक के उजले पक्ष को ही शामिल किया गया है, जबकि उनकी असलियत इससे अलग भी थी. श्रीलंका के तीन बौद्ध ग्रंथों का उन्होंने हवाला देकर ये बयान दिया था.
बता दें कि जेडीयू के राष्ट्रीय अध्यक्ष ललन सिंह (JDU President Lalan Singh) ने लेखक दया शंकर पर हमला बोला था और तमाम पुरस्कार वापस करने की मांग प्रधानमंत्री और राष्ट्रपति से की है. ललन सिंह ने ट्वीट कर लिखा था कि 'वृहत अखंड भारत के एकमात्र चक्रवर्ती सम्राट "प्रियदर्शी अशोक मौर्य" का स्वर्णिम काल मानवता व लोकसमता के लिए विश्वभर में जाना जाता है. सम्राट अशोक बिहार व भारत के अमिट प्रतीक थे और हैं.'
ये भी पढ़ें-सम्राट अशोक पर BJP नेता के विवादित बयान पर बोले ललन सिंह- 'ऐसे व्यक्ति का वापस लें पद्मश्री'
ललन सिंह ने लिखा- 'सम्राट अशोक मौर्य और बिहार के साथ कोई खिलवाड़ करे, सच्चे भारतीय कभी बर्दाश्त नहीं करेंगे.सम्राट अशोक के लिए अपशब्दों का इस्तेमाल करने वाला व्यक्ति किसी सम्मान के लायक नहीं. लेखक का पद्मश्री व सभी अन्य पुरस्कार रदद् हो व इन्हें भाजपा निष्कासित करे.'