बिहार

bihar

ETV Bharat / city

फरवरी से बिहार के 15 जिलों में बालू की उपलब्धता सुलभ होगी, नीलामी की प्रक्रिया अंतिम चरण में - ईटीवी न्यूज

फरवरी से बिहार के 15 जिलों में बालू की उपलब्धता सुलभ होगी. जनवरी तक नीलामी की प्रकिया पूरी हो जायेगी. इससे इन जिलों के 176 घाटों पर बालू का खनन पट्टेदार करेंगे. खनन शुरू होते ही बालू की उपलब्धता सुलभ होगी. आम लोगों को पहले से कम कीमत पर बालू बाजार में उपलब्ध होगा. पढ़ें पूरी खबर.

Sand in bihar
Sand in bihar

By

Published : Dec 31, 2021, 5:02 PM IST

पटना:बिहार में 15 जिलों में बालू का खनन फरवरी से (Sand Mining In Bihar) शुरू हो जाएगा. इसके लिए खान एवं भूतत्व विभाग के अधीन बिहार राज्य खनन निगम (Bihar State Mining Corporation) ने प्रकिया प्रारंभ कर दी है. ई-नीलामी की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है. नीलामी की प्रकिया पूरा होने के बाद राज्य के 15 जिलों के 176 बालू घाटों पर खनन प्रारंभ हो जायेगा. इन जिलों में पटना, औरंगाबाद, रोहतास, भोजपुर, पटना, लखीसराय, जमुई, गया, सारण, अरवल, बांका, बेतिया, बक्सर, मधेपुरा किशनगंज और वैशाली शामिल है.

इसे भी पढ़ें- New Year 2022: नया साल मनाने आ रहे हैं वाल्मीकि टाइगर रिजर्व? तो जरूर पढ़ लें ये खबर..

बिहार राज्य खनन निगम के अनुसार नीलामी के लिए 7 जनवरी तक आवेदन किया जा सकता है. इसका तकनीकी बिड भी 7 जनवरी को ही खुलेगा. चयनित आवेदकों के बीच नीलामी प्रक्रिया 11 जनवरी से 15 जनवरी तक होगी. यह प्रक्रिया पूरी होने के बाद संवेदकों के कागजातों की जांच की जागेगी. इसके बाद बालू का खनन प्रारंभ होगा.

इसे भी पढ़ें-बिहार सरकार का बड़ा फैसला: 31 दिसंबर से 2 जनवरी तक सभी पार्क रहेंगे बं

बिहार राज्य खनन निगम के अधिकारियों के अनुसार चयनित बंदोबस्तधारि जनवरी महीने के अंतिम सप्ताह या फरवरी के पहले सप्ताह से बालू घाटों से खनन कर सकेंगे. दरअसल, पटना सहित बिहार के 15 जिलों में बालू खनन पर रोक के वजह से काफी कार्य प्रभावित हो रहा है. लोगों को अधिक मूल्य पर बालू खरीदना पड़ रहा है. इससे लोगों को काफी मुश्किलों का सामना करना पड़ रहा है. इसी को ध्यान में रखकर सरकार ने जल्द से जल्द खनन की प्रक्रिया शुरू कराने का आदेश दिया है.

सी ही विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details