पटना: मुंबई पुलिस की क्राइम ब्रांच की टीम (Mumbai Police Crime Branch) ने साइबर फ्रॉड के मामले में पटना से एक शातिर महिला को गिरफ्तार (sales girl arrested from Patna in cyber crime) किया है. वह दिखावे के लिए मोबाइल दुकान में काम करती थी लेकिन उसका मुख्य पेशा साइबर क्राइम की घटनाओं को अंजाम देना था. उसका नाम अंजली शर्मा बताया जाता है. इस महिला ने असम के जोरहाट के एक ग्राहक के खाते से 18.79 लाख रुपए उड़ा लिये थे. इस मामले में दर्ज केस के तकनीकी जांच और खाते में दर्ज मोबाइल की सीडीआर जांच के बाद पुलिस ने उसे गिरफ्तार किया.
पटना के शास्त्रीनगर की रहने वाली नेहा कुमारी के नाम और पते पर खोले गए खाते में दूसरे के खाते से रकम मंगाकर इस खाते में ट्रांसफर करने की जानकारी मिली थी. दूसरे के बैंक खाते से रुपए उड़ाकर ट्रांसफर करने वाली आरोपी और कोई नहीं अंजली शर्मा ही थी. इस बात की जानकारी होने के बाद मुंबई क्राइम ब्रांच की टीम ने पटना पुलिस से संपर्क किया. उसके बाद राजा बाजार स्थित एक फोन शोरूम में काम करने वाली महिला अंजली शर्मा को गिरफ्तार किया गया.
ये भी पढ़ें: बेरोजगारी की वजह से बिहार में बढ़ा साइबर फ्रॉड, पैसे कमाने के लिए अपना रहे शॉर्ट कट तरीका