पटना:अमित शाह के बिहार दौरे से राज्य में सियासी हलचल बढ़ गयी है. इस दौरे काे 2024 के लाेकसभा चुनाव की तैयारी से जोड़कर देखा जा रहा है. इसी मुद्दे पर गोपालगंज के पूर्व सांसद और बसपा नेता साधु यादव का कहना है कि देश में महंगाई, बेरोजगारी के अलावा कई अन्य सारे मुद्दे हैं लेकिन उन सभी मुद्दों से ध्यान भटकाया जा रहा है. जरूरत है किसी और मुद्दे पर बात करने की है. ईटीवी भारत के साथ विशेष बात करते हुए साधु यादव ने कई मुद्दों पर अपनी बातें रखी (Sadhu Yadav reaction on Amit Shah visit ).
इसे भी पढ़ेंः 2024 चुनाव में लालू नीतीश की जोड़ी का सूपड़ा होगा साफ.. अमित शाह
साधु यादव ने कहा कि देश की समस्याओं से लाेगाें का ध्यान हटाया जा रहा है. देश में चीते पर हाे रही बहस: यह पूछे जाने पर कि अभी विधानसभा और लोकसभा चुनाव में वक्त है, लेकिन चुनावी सरगर्मी बढ़ गई है. साधु यादव का कहना था कि चुनाव होने में अभी डेढ़ साल का वक्त है. मेरी समझ से अभी महंगाई, बेरोजगारी, लाचारी का जो दौर चल रहा है, इन सारी चीजों को छुपा कर दूसरी चीजों को आगे किया जा रहा है. चीते पर बात हो रही है. देश में महंगाई, बेरोजगारी है. इस पर बात न होकर चीते पर बहस हो रही है.
कहा गया कि जितने स्पीड में चीता दौड़ रहा है, उतनी ही स्पीड में देश तरक्की करेगा. अभी तक कोई तरक्की दिखाई नहीं दी. केवल हिंदू, मुस्लिम दिखाई दे रहा है. विकास की गति को देश में तेज करने का बेरोजगारों को रोजगार देने का, महंगाई को कंट्रोल करने का कोई कदम सरकार नहीं उठा रही है. देश की जनता इसे बखूबी समझ रही है. केवल हिंदू, मुस्लिम करने से पेट नहीं भरेगा. इसलिए सबको इस पर देखना और सोचना पड़ेगा.
इसे भी पढ़ेंः शाह के किशनगंज दौरे पर बोले AIMIM नेता...पिछड़े इलाके को अगर कोई पैकेज देने आ रहे हैं तो अच्छी बात है
"देश में महंगाई, बेरोजगारी है. इस पर बात न होकर चीते पर बहस हो रही है. कहा गया कि जितने स्पीड में चीता दौड़ रहा है, उतनी ही स्पीड में देश तरक्की करेगा. अभी तक कोई तरक्की दिखाई नहीं दी. केवल हिंदू, मुस्लिम दिखाई दे रहा है"-साधु यादव, बसपा नेता
फिर आपने गठबंधन क्यों बनाया:राजद के राज्य परिषद की मीटिंग में तेजस्वी यादव के इस बयान पर कि जो काम करेगा, आगे बढ़ेगा. साधु यादव का कहना था कि यह होना चाहिए. नयापन दिखना भी चाहिए. अगर नया कुछ करने का इरादा है तो अच्छा है. इसका स्वागत होना चाहिए. राज्य परिषद की मीटिंग में ही शिवानंद तिवारी द्वारा नीतीश कुमार को आश्रम में चले जाने के बयान पर साधु का कहना था कि ऐसे कुछ लोग हैं. फिर आपने गठबंधन क्यों बनाया? आप सरकार में क्यों गए ? आप उसी पार्टी के उपाध्यक्ष हैं. आपको सरकार में नहीं जाना चाहिए था. जब गठबंधन का टांग खींचना है तो फिर किस बात का गठबंधन?
इसे भी पढ़ेंः अमित शाह का बिहार दौराः नीतीश पर धोखा देने के आरोप के बाद JDU और BJP में छिड़ी रार
चुनाव होगा तो देखा जाएगाःयह पूछे जाने पर कि क्या आप गोपालगंज से चुनाव लड़ेंगे साधु यादव का कहना था, मैं बहुजन समाज पार्टी में हूं. बहुजन मतलब सब जन, हम जहां पर हैं वहां पर तैयारी चल रही है. बहुजन की तरफ से और मेरी तरफ से वहां तैयारी चल रही है. हालांकि अभी चुनाव की घोषणा नहीं हुई है. मैं बीच-बीच में जाते रहता हूं. जब चुनाव होगा तो मैं देखूंगा कि क्या करना है.