पटना: बिहार में सूचना का अधिकार (Right to Information in Bihar) माखौल बन कर रह गया है. महीनों चक्कर लगाने के बाद भी लोगों को सूचना नहीं मिल पा रही है. बिहार भर के आरटीआई एक्टिविस्ट (RTI Activists Across Bihar) सूचना आयोग के रवैया से परेशान हैं. नाराज आरटीआई एक्टिविस्टों ने आयोग के दफ्तर के सामने हंगामा किया. आरटीआई एक्टिविस्टों का कहना है कि सूचना आयोग सफेद हाथी बन कर रह गया है. लोगों को सूचना मांगने पर महीनों परेशान किया जाता है.
ये भी पढ़ें-आज JDU सेलिब्रेट करेगी '15 साल बेमिसाल', पटना में भव्य कार्यक्रम
सूचना आम लोगों का अधिकार है और आरटीआई के जरिए लोग सूचना हासिल करते हैं. इन दिनों लोगों को सूचना देने में आयोग की तरफ से भेदभाव किया जा रहा है. सूचना देने में जहां काफी देरी की जा रही है. वहीं आरटीआई कार्यकर्ताओं को परेशान भी किया जा रहा है. बिहार भर से आए नाराज आरटीआई कार्यकर्ताओं ने सूचना आयोग के दफ्तर के समक्ष जमकर हंगामा किया और नारेबाजी की. कार्यकर्ताओं ने मुख्य सूचना आयुक्त के बर्खास्तगी की मांग भी की.
ये भी पढ़ें-लालू यादव आज RJD कार्यालय में 11 फीट ऊंची 6.5 टन भारी लालटेन का करेंगे अनावरण
आरटीआई एक्टिविस्ट प्रकाश राय ने कहा कि- 'सूचना आयोग सफेद हाथी बन कर रह गया है. लोगों को सूचना मांगने पर महीनों परेशान किया जाता है और कारण भी पूछा जाता है. 90% से ज्यादा मामलों में सूचना नहीं दी जा रही है.'