पटनाःआरआरबी एनटीपीसी रिजल्ट में धांधली (RRB NTPC Protest) के मुद्दे पर आज बिहार बंद है. राजधानी पटना में छात्र संगठनों की ओर से आयोजित बिहार बंद का मिलाजुला असर देखने को मिल रहा है. इस कड़ी में पटेल छात्रावास के छात्रों ने भिखना पहाड़ी चौक पर आगजनी कर सरकार के खिलाफ जमकर प्रदर्शन किया. पटेल हॉस्टल के छात्रों ने केंद्र सरकार से मौखिक आश्वासन के बदले लिखित आश्वासन देने की मांग की. मौके पर भारी संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.
ये भी पढ़ें:RRB NTPC रिजल्ट में धांधली के खिलाफ बंद पटना में असरदार, बड़ी संख्या में पुलिसबल तैनात
इस दौरान प्रदर्शन कर रहे छात्रों ने आरोप लगाया कि केंद्र सरकार सिर्फ और सिर्फ आश्वासन देने का काम करती है. आरआरबी एनटीपीसी के रिजल्ट मामले में भी सरकार की ओर से अभी तक छात्रों को मौखिक आश्वासन ही दिया गया है. छात्र मौखिक आश्वासन से संतुष्ट नहीं है. हमारी मांग है कि सरकार मौखिक बयान का लिखित आश्वासन दे.
दूसरी ओर अशोक राजपथ पर साइंस कॉलेज के पास भी छात्र संगठन ने सड़क को जाम कर विरोध प्रदर्शन किया. इसके अलावा राम कृष्णा नगर थाना क्षेत्र के जगतपुरा बाईपास को भी राजद कार्यकर्ताओं ने जाम कर प्रदर्शन किया. प्रदर्शनकारी छात्रों को नियंत्रित करने के लिए पर्याप्त संख्या में पुलिस बल की तैनाती की गई थी.