पटना:अगर आप राजधानी पटना में अपनी गाड़ी से आए हैं, तो जरा संभलकर... जरा सी चूक से आप अपनी गाड़ी या कीमती सामान से हाथ धो बैठ सकते हैं. कहते हैं कि सावधानी हटी और दुर्घटना घटी, पटना के शातिर लुटेरे आपकी इसी सावधानी के हटने का इंतजार करते हैं और जैसे ही आप इन्हें मौका देते हैं, ये आपको अपना शिकार बनाने से नहीं चूकते हैं. पटना के मसौढ़ी में शातिर लुटेरों की एक ऐसी ही करतूत (Robbers Looted car in Masaurhi) सामने आई है. जहां बीच रास्ते शौच करने के लिए अपनी गाड़ी से उतरे शख्स की कार को लुटेरों ने फिल्मी स्टाइल में लूट लिया और फरार हो गए.
ये भी पढ़ें-पटना में निजी कंपनी के कर्मचारी से 41 लाख की लूट
पटना के मसौढ़ी में लूट की अजीबो-गरीब घटना से पुलिस भी सकते में है. जहां लुटेरों ने बड़े ही दिलचस्प अंदाज में कार चोरी की वारदात को अंजाम दिया है. लुटेरों ने पुलिस को खुली चुनौती देते हुए सुबह-सुबह एक कार को उस वक्त लूट लिया जब कार सवार शौच करने के लिए अपनी कार से उतरा था. मसौढ़ी में लुटेरों ने कार लूट ली. घटना मसौढ़ी थाना क्षेत्र के कावड़ पर गांव के पास की है.