पटना:बीते 1 फरवरी को केंद्रीय वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण ने आम बजटपेश किया (Union FM Presented General Budget). इसमें रेल बजट भी शामिल है. रेल बजट में पूर्व मध्य रेल को 6,549 करोड़ रुपए मिले हैं. इस धनराशि से पूर्व मध्य रेल में चल रहे रेल लाइन दोहरीकरण, विद्युतीकरण के साथ-साथ रेल ओवरब्रिज के निर्माण कार्य में खर्च किया जाएगा. पूर्व मध्य रेल को कई महत्वपूर्ण कार्यों के लिए बजट का आवंटन हुआ है. पटना शहर की लाइफ लाइन माने जाने वाली मीठापुर आरओबी का निर्माण कार्य विगत कई वर्षों से फंसा हुआ है.
इस आरओबी का 90% निर्माण कार्य पूर्ण हो गया है. स्लैब के डिजाइन के कारण पिछले 2 सालों से अधर में लटका पड़ा हुआ है लेकिन अब डिजाइन एप्रूव्ड हो गया है. ऐसे में अब इस आरोबी का काम शुरू हो गया है. अनुमान लगाया जा रहा है कि जून तक इस आरओबी के निर्माण हो जाने से लोगों इसपर आवागमन शुरू हो जाएगा. इस आरओबी पर एक से दो स्लैब रखना है और जिसके बाद से करबिगहिया छोड़ से यातायात शुरू हो जाएगी. बता दें कि पूर्व मध्य रेल के मुख्य जनसंपर्क अधिकारी राजेश कुमार (Rajesh Kumar CPRO of East Central Railway) ने जानकारी दिया कि इस वित्तिय वर्ष में 17 रेल ओवरब्रिज बनाए जाएंगे.
'सोननगर दुर्गावती के बीच आरओबी का निर्माण होगा. बजट में सोननगर गढवा के बीच आठ, आरा सासाराम रेलखंड पर 60 समपारों के बदले कुल 68 एलएचएस के निर्माण हेतु 12 करोड़ रुपए का आवंटन हुआ है. पूर्व मध्य रेल में पुलों का जाल बिछाया जाएगा. इसके साथ राज्य में बेहतर यातायात के लिए करीब 55 नये रेलवे ओवर ब्रिज बनाये जायेंगे इनमें से करीब 24 आरओबी समस्तीपुर रेल मंडल में प्रस्तावित हैं. इसमें, सर्वाधिक दरभंगा शहर में बनेगा. इससे सड़क मार्ग से गुजरने वालों को ट्रेन आने-जाने के समय रेलवे फाटक के पास लगने वाले जाम से निजात मिलेगी.'- राजेश कुमार, मुख्य जनसंपर्क अधिकारी, पूर्व मध्य रेल