बिहार

bihar

ETV Bharat / city

..अब 5 घंटे में पटना पहुंचने का सपना होगा साकार, राजधानी को पूरे बिहार से जोड़ने में जुटा पथ निर्माण विभाग

पटना रिंग रोड के माध्यम से राजधानी पटना को कई प्रमुख योजनाओं से पूरे बिहार को जोड़ने की तैयारी की जा रही है. पथ निर्माण विभाग राज्य के सुदूर इलाकों से पटना पहुंचने के 5 घंटे के लक्ष्य पर काम कर रहा है. पढ़ें रिपोर्ट..

पटना
पटना

By

Published : Nov 14, 2021, 7:44 PM IST

पटना:बिहार सरकार का पथ निर्माण विभाग (Road Construction Department) पटना रिंग रोड के माध्यम से राज्य के सुदूर इलाकों से पटना पहुंचने के 5 घंटे के लक्ष्य पर काम कर रहा है. पथ निर्माण मंत्री नितिन नवीन (Minister Nitin Naveen) के अनुसार 14 बड़ी परियोजना के माध्यम से राजधानी पटना को बिहार के विभिन्न हिस्सों से जोड़ा जा रहा है. इसमें कई परियोजनाओं पर काम तेजी से चल रहा है और आने वाले दिनों में शेष बची योजना पर भी काम शुरू होगा.

ये भी पढ़ें-'पत्रकारों से हाथ जोड़कर कहते हैं कि 2005 से पहले क्या हालत थी, कृपाकर लोगों को बताइये'

बिहार में नीतीश सरकार ने रोड सेक्टर पर सबसे ज्यादा ध्यान दिया है. पहले 6 घंटे का लक्ष्य बिहार के सुदूर इलाकों से पटना पहुंचने का रखा गया था. पथ निर्माण विभाग का दावा है कि उसे प्राप्त कर लिया गया है और अब 5 घंटे के लक्ष्य पर काम हो रहा है. इसके लिए पटना रिंग रोड का निर्माण हो रहा है. इस रिंग रोड को 14 बड़ी परियोजना से जोड़ा जाएगा. जो बिहार के विभिन्न हिस्सों से पटना से जुड़ेगा. कई योजना पर काम शुरू हो गया है.

देखें रिपोर्ट

पटना-गया-डोभी नेशनल हाईवे 127 किलोमीटर लंबा है और इस पर 1600 करोड़ से अधिक की राशि खर्च हो रही है, ये अगले साल पूरा हो जाएगा. 5 हजार करोड़ की लागत से बनने वाला 189 किलोमीटर लंबा आमस-दरभंगा एक्सप्रेस वे को भी पटना रिंग रोड से जोड़ा जाएगा. कच्ची दरगाह-बिदुपुर पुल से पटना रिंग रोड को जोड़ा जाएगा.
पटना-बख्तियारपुर फोर लेन को भी रिंग रोड से जोड़ा जाएगा.

ये भी पढ़ें-जल्द शुरू होगा पटना के पहले डबल डेकर एलिवेटेड रोड का निर्माण, 400 करोड़ की आएगी लागत

इसके अलावा छपरा को पटना रिंग रोड से भी जोड़ने पर सहमति बन गई है. गंडक नदी पर पुल भी बनाया जाएगा. 129 किलोमीटर पटना-बक्सर फोरलेन सड़क भी पटना रिंग रोड से जुड़ेगी, इस योजना पर काम तेजी से चल रहा है. पटना-बेतिया पथ भी पटना रिंग रोड से जुड़ेगा. पटना रिंग रोड का बिहटा सरमेरा पथ 1402 करोड़ की लागत से बन रहा है इसमें एक हिस्से का उद्घाटन भी हो चुका है.

''14 बड़ी परियोजनाएं पटना रिंग रोड से जुड़ेगी. इन परियोजनाओं के जरिए पटना को बिहार के विभिन्न हिस्सों से जोड़ा जा रहा है. इससे मुख्यमंत्री का 5 घंटे में बिहार के सुदूर इलाकों से पटना पहुंचने का सपना पूरा होगा.''-नितिन नवीन, मंत्री, पथ निर्माण विभाग

ये भी पढ़ें-10 सालों से बन रहे ताजपुर-बख्तियारपुर पुल का निर्माण कार्य पुन: शुरू होने की उम्मीद, 2023 तक रखा गया लक्ष्य

बता दें कि पटना रिंग रोड के निर्माण से राजधानी पटना का विस्तार वैशाली और छपरा तक हो जाएगा. इस परियोजना पर 15 हजार करोड़ से अधिक की राशि खर्च होनी है. पटना रिंग रोड में गंगा नदी और गंडक नदी पर कई पुलों का निर्माण होगा. गांधी सेतु के समानांतर और जेपी सेतु के समानांतर पुल बनना है. कुल मिलाकर पटना रिंग रोड बिहार के लिए एक महत्वाकांक्षी परियोजना है. पटना का इससे विस्तार होगा और सुदूर इलाकों से पटना पहुंचना आसान होगा.

ABOUT THE AUTHOR

...view details