पटना:बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है.इस सत्र में विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगने वाला है. राजद इस बार विधानसभा परिसर में कुत्तों के आतंक पर भी सवाल पूछेगी. साथ ही, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी सबकी नजर होगी. वहीं, कांग्रेस शिक्षा से संबंधित सवाल नहीं उठाने पर नाराज दिख रही है.
कुत्तों के आतंक पर सवाल करेगी राजद
विधानसभा में राजद के सदस्य कुत्तों के आतंक पर भी सवाल पूछेंगे. राजद विधायक नमाज आलम ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के बगल वाले कमरे में पिछले दिनों एक कुत्ता पूरी रात बंद रहा. यह सुरक्षा में बड़ी चूक है. हालांकि, इस घटना के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने भवन निर्माण विभाग और सुरक्षा में लगे अधिकारियों को कुत्तों को परिसर से बाहर निकालने के सख्त निर्देश दिया है. पिछले सत्र में आवारा कुत्तों को विधानसभा परिसर में घूमते देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नाराजगी जताई थी.