बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार विधानमंडल का शीतकालीन सत्र आज से शुरू, सरकार को घेरने की तैयारी में विपक्ष - कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा

शीतकालीन सत्र में इस बार राजद के सदस्य कुत्तों के आतंक पर भी सवाल पूछेंगे. वहीं, कांग्रेस नेता ने इस सत्र में शिक्षा पर प्रश्न नहीं लिए जाने पर नाराजगी जताई है.

विधान सभा

By

Published : Nov 22, 2019, 5:49 AM IST

Updated : Nov 22, 2019, 8:37 AM IST

पटना:बिहार विधानसभा का शीतकालीन सत्र आज से शुरू हो रहा है.इस सत्र में विपक्ष कई मुद्दों को लेकर सरकार से जवाब मांगने वाला है. राजद इस बार विधानसभा परिसर में कुत्तों के आतंक पर भी सवाल पूछेगी. साथ ही, नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर भी सबकी नजर होगी. वहीं, कांग्रेस शिक्षा से संबंधित सवाल नहीं उठाने पर नाराज दिख रही है.

कुत्तों के आतंक पर सवाल करेगी राजद
विधानसभा में राजद के सदस्य कुत्तों के आतंक पर भी सवाल पूछेंगे. राजद विधायक नमाज आलम ने कहा कि विधानसभा अध्यक्ष के बगल वाले कमरे में पिछले दिनों एक कुत्ता पूरी रात बंद रहा. यह सुरक्षा में बड़ी चूक है. हालांकि, इस घटना के बाद विधानसभा अध्यक्ष ने भवन निर्माण विभाग और सुरक्षा में लगे अधिकारियों को कुत्तों को परिसर से बाहर निकालने के सख्त निर्देश दिया है. पिछले सत्र में आवारा कुत्तों को विधानसभा परिसर में घूमते देख मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी नाराजगी जताई थी.

राजद करेगी कुत्तों के आतंक पर सवाल

तेजस्वी यादव पर सबकी नजर
वहीं, शीतकालीन सत्र में इस बार तेजस्वी यादव पर सबकी नजर रहेगी. राजद का कहना है कि सभी सदस्य उनकी रणनीति के अंतर्गत ही काम कर रहे हैं. इसके अलावा कांग्रेस नेता प्रेमचंद मिश्रा ने इस सत्र में शिक्षा पर प्रश्न नहीं लिए जाने पर नाराजगी जताई है.

यह भी देखें-बोले शाहनवाज हुसैन- 'महाराष्ट्र में कांग्रेस नंबर 4 की पार्टी, रच रही है चक्रव्यू'

Last Updated : Nov 22, 2019, 8:37 AM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details