पटना: बिहार विधानसभा में योग को शिक्षण संस्थान में लागू करवाने की मांग उठी. राजद ने इस मुद्दे को अल्प शिक्षित प्रश्न के रूप में उठाया. इस मुद्दे पर सरकार की ओर से यह आश्वासन दिया गया कि राज्यपाल के आने के बाद इस प्रस्ताव को आगे बढ़ाया जाएगा.
RJD ने योग को स्कूल-कॉलेजों में लागू करवाने की उठाई मांग, सरकार ने दिया भरोसा
योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल चुकी है, लेकिन बिहार के शिक्षण संस्थानों में योग को लागू करवाने के लिए राजद ने मांग उठाई. सरकार का कहना है कि राज्यपाल के पास प्रस्ताव को भेजा जाएगा. मंजूरी मिलने के बाद इसे लागू करवाया जाएगा.
राजद ने उठाई मांग
योग को अंतरराष्ट्रीय पहचान मिल चुकी है, लेकिन बिहार के शिक्षण संस्थानों में योग को लागू करवाने के लिए राजद ने मांग उठाई. पार्टी के विधायक भोला यादव ने सरकार से सवाल पूछा कि योग को अबतक विश्वविद्यालयों और दूसरे शिक्षण संस्थानों में क्यों नहीं लागू किया गया है.
नए राज्यपाल के आने के बाद होगी पहल
जवाब में श्रम संसाधन मंत्री विजय कुमार सिंह ने कहा कि योग को शिक्षण संस्थान में लागू करवाने के लिए सरकार पहल करने जा रही है. नए राज्यपाल के आने के बाद सरकार इस प्रस्ताव को राज्यपाल के पास भेजेगी और उनकी मंजूरी मिलने के बाद शिक्षण संस्थानों में योगा को निश्चित तौर पर लागू किया जाएगा.