पटना: राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद यादव (Lalu Prasad Yadav) के बड़े बेटे तथा बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव (Tej Pratap Yadav) पिछले कुछ दिनों से लगातार चर्चा में बने हुए हैं. कभी वे राजद के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह (Jagdanand Singh) को ही निशाने पर ले लेते हैं तो कभी अपने छोटे भाई और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Tejashwi Yadav) को अप्रत्यक्ष संदेश देकर अपनी मंशा साफ कर देते हैं.
ये भी पढ़ें:तेज प्रताप के साथ राजद का नया 'खेल', अब सद्भावना मैच के पोस्टर से किया आउट
पोस्टर से फोटो गायब होने के खबरें आती रहती हैं. अब उन्होंने ट्विटर हैंडिंल का कवर बदल दिया है. पहले वहां कृष्ण के साथ रथ पर सवार अर्जुन की फोटो थी. अब वहां उन्होंने जयप्रकाश नारायण (Jai Prakash Narayan) की फोटो लगाई है. उनका फोटो बदलना इसलिए और महत्वपूर्ण हो जाता है कि क्योंकि वे खुद को कृष्ण और छोटे भाई तेजस्वी यादव को अर्जुन बताते रहे हैं. वे बार-बार इसे दोहराते भी रहे हैं.
अब तेजप्रताप यादव ने अपने ट्विटर हैंडिंल का कवर बदल दिया है. इस पर पहले महाभारत के कुरुक्षेत्र की तस्वीर लगी थी. इसमें कृष्ण सारथी के रूप में थे और अर्जुन रथ पर सवार थे. इसका आशय यह था कि वे कृष्ण और तेजस्वी अर्जुन हैं. अब तेजप्रताप यादव ने उस फोटो की जगह लोकनायक जयप्रकाश नारायण की तस्वीर लगाई है.
ये भी पढ़ें: जिसे तेज प्रताप ने बनाया अपने छात्र संगठन का प्रदेश अध्यक्ष उसपर आई एक नई मुसीबत
बता दें कि तेजप्रताप यादव 8 सितंबर को पटना स्थित चरखा समिति गए थे. वहां पर जयप्रकाश नारायण ने लंबा समय बिताया था. तेजप्रताप छात्र जनशक्ति परिषद का गठन करने के क्रम में वहां गए थे. वहां से लौट कर उन्होंने बताया था कि जेपी नेजिस तरह से युवाओं की लड़ाई लड़ी थी, उसी तरह युवाओं के सवाल पर वे छात्र जनशक्ति परिषद के जरिए लड़ाई लड़ेंगे.
यहां उल्लेखनीय है कि पिछले लगभग एक महीने से लालू प्रसाद यादव के दोनों बेटों- तेजस्वी यादव और तेज प्रताप यादव के बीच के रिश्ते पहले ही तरह सहज नहीं रहे. तेज प्रताप यादव ने पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह को हिटलर कहा था. साथ ही तेजस्वी यादव को लेकर बयानबाजी की थी. हालांकि वे बार-बार सफाई भी देते रहे हैं कि दोनों भाइयों में कोई विवाद नहीं है. उन्होंने 'कुछ बाहरी लोगों' पर निशाना जरूर साधा था.
ये भी पढ़ें: RJD के पोस्टर में सब हैं... तेज प्रताप को छोड़कर, क्या 'अर्जुन' ने 'कृष्ण' को औकात बता दी?
अब देखना है कि तेज प्रताप यादव इस फोटो बदल के माध्यम से क्या संदेश देना चाहते हैं क्योंकि बीच-बीच में पार्टी के कुछ नेताओं और भाई को अप्रत्यक्ष तौर पर फोटो के जरिये कुछ न कुछ कहते रहे हैं. कुछ दिन पूर्व उन्होंने अपने अर्जुन के लिए ट्वीट किया था. लिखा था- 'अहंकार मानव का और मानव समाज का इतना बड़ा शत्रु है, जो सम्पूर्ण मानव जाति के कष्ट का कारण और अन्ततः विनाश का द्वार बनता है.'
उसके पहले ट्वीट करते हुए अपने मन की स्थिति का वर्णन कुछ इस प्रकार से किया था- हे अर्जुन! मन अशांत है और इसे नियंत्रित करना कठिन है, लेकिन अभ्यास से इसे वश में किया जा सकता है.
ये भी पढ़ें: 20 दिन के अंदर दूसरी बार पापा लालू से मिलने दिल्ली गए तेज प्रताप, विवादों पर करेंगे बात?