बिहार

bihar

ETV Bharat / city

सीएम नीतीश को तेजप्रताप का चैलेंज: 'चचा जी ये दारू बंदी बहुत हुई.. अब जरा ये भी बंद करके दिखाएं'

आरजेडी विधायक तेजप्रताप यादव (RJD MLA Tej Pratap Yadav) बिहार सीएम के नीतीश कुमार को घेरने का कोई मौका नहीं नहीं छोड़ते. अपने तीखे बयानों और ट्वीट से मुख्यमंत्री पर निशाना साधते हैं. अब उन्होंने शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर तंज कसते हुए रजनीगंधा, तुलसी भी बंद कराने की मांग की है.

RJD MLA Tej Pratap Yadav
RJD MLA Tej Pratap Yadav

By

Published : Apr 12, 2022, 10:22 AM IST

पटना: राजनीति के गलियारे में हर रोज ट्विटर के माध्यम से सीएम नीतीश कुमार पर अटैक करने वाले राजद नेता व विधायक तेजप्रताप यादव ने एक नये मसले पर उन्हें (Tej Pratap Yadav attacks CM Nitish Kumar) घेरा है. अपने ताजा ट्विट में तेजप्रताप यादव ने एक ओर शराबबंदी को लेकर नीतीश कुमार पर निशाना साधा है वहीं, उनसे रजनीगंधा-तुलसी भी बंद कराने की मांग की है. तेजप्रताप यादवका यह ट्विट तेजी से वायरल भी हो रहा है. लोग सोशल मीडिया पर इसे शेयर भी कर रहे हैं.

ये भी पढ़ें: नीतीश के लिए तेजप्रताप का दिल डोला, 'नो एंट्री' का बोर्ड हटाकर बोले- 'एंट्री नीतीश चाचा'

शराबबंदी पर तंज: दरअसल, तेजप्रताप यादव ने सूबे में लागू पूर्ण शराबबंदी (Liquor Ban in Bihar) के बाद भी जगह-जगह शराब की बरामदगी को लेकर अपने ट्वीट के माध्यम से वार किया है. यह पहला ऐसा मौका नहीं है, जब तेजप्रताप यादव नीतीश कुमार पर ट्विटर के माघ्यम स हमला कर रहे हैं. चंद रोज पहले ही 'इंट्री नीतीश चाचा' और उसके पहले 'नो इंट्री नीतीश चाचा' लिखकर सियासी गलियारे में घमासान मचा चुके हैं. तेजप्रताप के इस ट्वीट के बाद सियासी गलियारों में चर्चा का बाजार गर्म हो गया था.

अपने ताजा ट्वीट में उन्होंने लिखा है, 'नीतीश चाचा ये दारूबंदी बहुत हुई, अब जरा रजनीगंधा तुलसी भी बंद करवाये. कहीं आप भी तो मुंह में रजनीगंधा और कदमों में दुनिया वाली बात पर यकीन नहीं कर रहे. मुहिम- बंद करो रजनीगंधा तुलसी. तेजप्रताप का यह ट्वीट काफी तेजी से वायरल हो रहा है. लोग पर इस तरह-तरह की प्रतिक्रिया दे रहे हैं.

‘नीतीश चाचा, नो एंट्री’:आपको बता दें कि साल 2017 में जब नीतीश कुमार ने महागठबंधन का साथ छोड़कर एनडीए में वापसी कर ली थी, तब एक साल बाद ही फिर से महागठबंधन में नीतीश कुमार की वापसी की चर्चा शुरू हो गई थी. तब साल 2018 में तेज प्रताप ने राबड़ी देवी के बंगले पर एक पोस्टर दिखाया जिसमें ‘नीतीश चाचा, नो एंट्री’ लिखा हुआ था. अब अचानक तेजप्रताप ने क्यों 'एंट्री नीतीश चाचा' लिखा है, इसको लेकर उनकी ओर से या फिर आरजेडी की ओर से कोई बयान नहीं आया है.

नीतीश का नाम सुनकर भड़के तेजप्रताप: पिछले दिनों तेजप्रताप ने राष्ट्रपति पद के लिए नीतीश कुमार की उम्मीदवारी को लेकर हो रही चर्चा पर कहा कि उनको जो बनना हो बनें लेकिन पहले उनको जो जिम्मेदारी मिली हुई है, उसे तो ईमानदारी से निभाएं. उन्होंने कहा कि बिहार में बड़ी संख्या में नौजवान बेरोजगार है. ऐसे में पहले उनको बिहार को ठीक तरीके से चलाना चाहिए. उन्होंने कहा कि उन पर तो सीताराम सिंह की हत्या का गंभीर आरोप है. ऐसे में कोई हत्यारा तो राष्ट्रपति के योग्य नहीं हो सकता है. क्या वैसे आदमी को अच्छा लगेगा राष्ट्रपति बनना?

ये भी पढ़ें:जगदानंद सिंह को तेजप्रताप यादव ने बताया तानाशाह, राजद के कार्यालय सचिव को हटाने से नाराज

विश्वसनीय खबरों को देखने के लिए डाउनलोड करेंETV BHARAT APP

ABOUT THE AUTHOR

...view details