बिहार

bihar

ETV Bharat / city

तेजप्रताप पर बोले मनोज झा- संकट की घड़ी में सभी साथ खड़े रहेंगे - manoj jha

राजद के घोषणा पत्र में आरक्षण से लेकर रोजगार समेत तमाम बातों का जिक्र किया गया है. मनोज झा ने बताया कि राजद शराबबंदी कानून में संशोधन करेगी और ताड़ी से प्रतिबंध हटा दिया जायेगा.

राजद प्रवक्ता मनोज झा

By

Published : Apr 8, 2019, 1:26 PM IST

पटना: राजद द्वारा प्रतिबद्धता पत्र जारी किये जाने के बाद पार्टी प्रवक्ता मनोज झा ने ईटीवी भारत से बातचीत की. इस दौरान उन्होंने प्रतिबद्धता पत्र में उल्लिखित बातों का जिक्र किया. उन्होंने बताया कि मीडिया के लिए भी खास सुविधा देने की बात कही गई है. वहीं तेजप्रताप यादव से जुड़े सवालों पर वो गोलमोल जवाब देकर निकल गये.

तेजप्रताप पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि मत अलग-अलग हो सकते हैं लेकिन संकट की घड़ी में सब एक रहेंगे. वहीं तेजप्रताप के ट्वीट में दुर्योधन की संज्ञा पर सवाल पूछे जाने पर उन्होंने इसे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से जोड़ दिया.

राजद प्रवक्ता मनोज झा

राजद ने जारी किया घोषणा पत्र

बता दें कि राष्ट्रीय जनता दल ने प्रतिबद्धता पत्र के नाम से चुनावी घोषणा पत्र जारी कर दिया गया. इसमें आरक्षण से लेकर रोजगार समेत तमाम बातों का जिक्र किया गया है. मनोज झा ने बताया कि राजद शराबबंदी कानून में संशोधन करेगी और ताड़ी से प्रतिबंध हटा दिया जायेगा. ताड़ी को वैध कर दिया जायेगा. राजद प्रवक्ता ने कहा कि शराबबंदी कानून से सबसे ज्यादा नुकसान पिछड़े वर्ग के लोगों को हुआ है.

नाराज हैं तेजप्रताप

दरअसल, लालू परिवार में चल रहा घमासान लगातार सुर्खियों में बना हुआ है. पिछले कुछ दिनों से तेजप्रताप लगातार पार्टी से अलग स्टैंड ले रहे हैं. उन्होंने लालू-राबड़ी मोर्चा का भी ऐलान कर दिया है. शिवहर और जहानाबाद सीट पर अपने पसंद के प्रत्याशी की घोषण नहीं किये जाने से वो नाराज हैं.

ABOUT THE AUTHOR

...view details