बिहार

bihar

ETV Bharat / city

बिहार विधानसभा की लॉबी में विपक्ष ने चलाया सांकेतिक सदन, अग्निपथ योजना के खिलाफ प्रस्ताव पास - अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में सियासत

अग्निपथ योजना पर बहस की मांग कर रहे आरजेडी के सदस्यों ने बिहार विधान सभा के विपक्ष लॉबी में ⁦नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव (Leader Of Opposition Tejashwi Yadav) के नेतृत्व में समांतर सांकेतिक सदन का आयोजन किया गया. देखें वीडियो-

अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष ने किया प्रस्ताव पारित
अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष ने किया प्रस्ताव पारित

By

Published : Jun 30, 2022, 4:24 PM IST

Updated : Jun 30, 2022, 6:25 PM IST

पटना: अग्निपथ योजना को लेकर बिहार में सियासत (Politics in Bihar Regarding Agneepath Scheme) जारी है. विपक्ष योजना को लेकर आक्रमक है. विपक्षी सदस्य सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले रहे हैं तो दूसरी तरफ समानांतर सांकेतिक सदन का आयोजन भी किया जा रहा है. अग्निपथ योजना पर बहस की मांग कर रहे आरजेडी के सदस्यों ने बिहार विधान सभा के विपक्ष लॉबी में ⁦नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के नेतृत्व में समांतर मॉक सत्र आयोजित (RJD Organized Parallel Mock Session) किया.

ये भी पढ़ें-बिहार में 'अग्निपथ' पर घमासान, विपक्ष के हंगामे के बीच सदन की कार्यवाही जारी

अग्निपथ योजना को लेकर विपक्ष ने किया प्रस्ताव पारित :अग्निपथ योजना को लेकर बिहार की मुख्य विपक्षी दल राष्ट्रीय जनता दल लगातार विरोध कर रही है. अग्निपथ योजना को लेकर तमाम विपक्षी दलों ने सदन की कार्यवाही में सहयोग नहीं करने का फैसला लिया था. संपूर्ण विपक्ष अग्नीपथ योजना के विरोध में था और नेता सदन की कार्यवाही में हिस्सा नहीं ले रहे थे. इसको लेकर तमाम विपक्षी दलों के नेताओं ने विधानसभा के लॉबी में इकट्ठे होकर समानांतर सांकेतिक सदन की कार्रवाई का आयोजन किया. अवध बिहारी चौधरी को अध्यक्ष बनाया गया और उनकी मौजूदगी में अग्निपथ योजना को लेकर प्रस्ताव पारित किया. जिसमें नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव भी मौजूद रहे. महबूब आलम ने कहा कि-'सर्वसम्मति से अग्निपथ योजना को लेकर प्रस्ताव पारित किया गया है और प्रस्ताव में कहा गया है कि अग्निपथ योजना को केंद्र सरकार वापस ले. सर्व सम्मत प्रस्ताव को राष्ट्रपति के पास भेजे जाने का फैसला लिया गया.'

अग्निपथ पर बिहार विधानसभा में घमासान :गौरतलब है किबिहार विधान मंडल के मानसून सत्र (Monsoon session of Bihar Legislature) का आज अंतिम दिन था. 11 बजे विधानसभा की कार्यवाही शुरू होते ही विपक्षी सदस्यों ने हंगामा शुरू कर दिया था. अग्निपथ योजना (Agneepath Protest) को वापस लेने की मांग के साथ केंद्र सरकार और पीएम मोदी के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. जिस पर डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने ऐतराज जताया. इस दौरान विपक्षी सदस्यों से मार्शलों ने पोस्टर छीन लिया लेकिन उनका हंगामा जारी रहा. आखिरकार विधानसभा की कार्यवाही 2 बजे तक के लिए स्थगित कर दी गई. 2 बजे जैसे ही सदन की कार्यवाही शुरू हुई, विपक्ष ने फिर से नारेबाजी शुरू कर दी. बता दें कि विधानमंडल के मानसून सत्र की कार्यवाही अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दी गई.

ये भी पढ़ें-मानसून सत्र को लेकर विधानसभा अध्यक्ष ने मुख्य सचिव और डीजीपी के साथ की बैठक

ये भी पढ़ें-'बिहार में मोदी नगर', भूमिहीनों के लिए सभी जिलों में 'आदर्श कॉलोनी' बसाएगी सरकार

ये भी पढ़ें-'नीतीश कुमार के खिलाफ बयानबाजी बर्दाश्त नहीं', BJP नेताओं को धर्मेंद्र प्रधान का सख्त निर्देश

Last Updated : Jun 30, 2022, 6:25 PM IST

ABOUT THE AUTHOR

...view details